Entertainment

अनन्या पांडे को लगता है इस डायरेक्टर से सबसे ज़्यादा डर.. जानें उनसे जुड़ी कुछ और बातें (Unknown And Fun Facts About Ananya Pandey)

स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year) से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली अनन्या पांडे (Ananya Pandey) लाखों यंगस्टर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं. पहले उनकी पहचान चंकी पांडे की बेटी के रूप में थी, पर अनन्या ने अपने टैलेंट के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर दिन ब दिन बढ़ती उनके फॉलोवर्स की संख्या देखकर ही कह सकते हैं कि वो यंगस्टर्स में कितनी पॉप्युलर हैं. उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं, जो उनके फैंस नहीं जानते. अगर आप भी अनन्या के फैन हैं, तो जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें…

–     अनन्या ने भले ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की हो, लेकिन वो बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही स्टार बन चुकी थीं, क्योंकि उन्होंने पेरिस के ले बॉल में अपना डेब्यू किया.

–     ले बॉल पेरिस एक ऐसा ईवेंट होता है, जहां विश्‍व के एलीट बैकग्राउंड की 25 लड़कियों को ग्रांड बॉल डेब्यू के लिए सिलेक्ट किया जाता है.

–     स्टार किड्स में सुहाना ख़ान और शनाया कपूर अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अनन्या का इंस्टाग्राम इसका सबूत है, जहां ये अक्सर दोनों के साथ हैंगआउट करती नज़र आती हैं.

–     अनन्या ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और वो ग्रैजुएशन कर रही हैं लॉस एंजेलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से.

–     अनन्या का फेवरेट फूड है चॉकलेट और पिज़्ज़ा.

–     अनन्या को पेट्स बहुत पसंद हैं. वो ट्रैवल बहुत करती हैं और अल्कोहल भी उन्हें पसंद है. वो पार्टी पर्सन हैं.

–     विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.

–     अनन्या को बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है और वो काफ़ी इंटरनेशनल ऑथर्स को एडमायर करती हैं.

–     अनन्या के फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स हैं- लास वेगास, न्यूयॉर्क और लंदन.

–     अनन्या ने एक इंटरव्यूI में खुलासा किया था कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के ऑडिशन के समय वो बेहद डरी हुई थीं और उन्हें सबसे ज़्यादा डर करण जौहर से लगता था.

 

यह भी पढ़ें: बचपन की यादें- अनुष्का शर्मा ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, विराट कोहली ने ऐसे किया कमेंट..(Anushka Sharma’s Childhood Rare And Unseen Pictures)

Aneeta Singh

Recent Posts

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024

लेन्स लावल्यामुळे जस्मिन भसीनच्या डोळ्यांना त्रास, असह्य वेदना आणि दिसनेही झाले बंद  (Jasmine Bhasin is Unable to See Due to Damage to Cornea of ​​Her Eyes)

अनेक टीव्ही मालिकांमध्ये आपल्या अभिनयामुळे घराघरात लोकप्रिय झालेल्या जस्मिन भसीनशी संबंधित एक मोठी बातमी समोर…

July 22, 2024

कहानी- रेत का घरौंदा (Short Story- Ret Ka Gharounda)

मुझे लगा जैसे शिवांगी ने अपनी बंबई वाली बात फिर याद करवाई है. रात के…

July 21, 2024
© Merisaheli