Categories: TVEntertainment

‘सात फेरे’ फेम राजश्री ठाकुर के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें, जल्द ही कर रही हैं टीवी पर वापसी (Unknown Facts About Saat Phere Fame Rajshree Thakur)

पॉप्युलर टीवी शो सात फेरे- सलोनी का सफ़र से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करनेवाली राजश्री ठाकुर घर घर में जाना माना चेहरा हैं. टीवी सीरियल्स में उनके किरदारों में जितनी सादजी झलकती है, रियल लाइफ में भी राजश्री उतनी ही सादजी पसंद हैं. ग्लैमर से कोसों दूर टीवी की सलोनी रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं और क्यों उन्हें डस्की ब्यूटी कहलाना पसंद नहीं, आइए जानते हैं.

राजश्री ठाकुर को डस्की ब्यूटी कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं, क्योंकि यह उन्हें रंगभेद जैसा लगता है. राजश्री मानती हैं कि ख़ूबसूरती ख़ूबसूरती होती है, अगर आपको लगता है कि मैं ख़ूबसूरत हूं, तो उसके आगे डार्क लगाने की ज़रूरत क्या है? मैं ख़ुद को बहुत लकी मानती हूं कि मुझे यह रंग मिला है, मुझे अपने रंग से कभी कोई दिक्कत नहीं रही. मैं जानती हूं कि हमारे देश में बहुत सी लड़कियों को सांवली रंगत की वजह से कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं, पर उनसे मैं यही कहना चाहती हूं कि आप फेयरनेस क्रीम के चक्कर में न पड़ें. उन्होंने अपने फैन्स से हमेशा यही कहा है कि वो रंगत को ज़्यादा तवज्जो न दें, क्योंकि जो सबसे ज़रूरी है वो है आपकी आंतरिक ख़ूबसूरती.

22 सितंबर, 1981 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी राजश्री ठाकुर का लालन पालन और पढ़ाई लिखाई सब मुंबई में ही हुई है. मराठी परिवार में जन्मी राजश्री ठाकुर अपनी संस्कृति और रीति रिवाजों को दिल से मानती हैं.

राजश्री ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में बतौर न्यूज़ रीडर की. उसके साथ ही उन्होंने कई कंपनियों के लिए विज्ञापन भी किये. बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत उन्होंने पार्थो सेन गुप्ता की इंडो फ्रेंच फ़िल्म हवा आने दे से की. उसके बाद ही उन्हें टीवी में सात फेरे सीरियल में सलोनी का किरदार मिला.

सांवली सलोनी राजश्री ठाकुर की सादगीपूर्ण अदाकारी उन्हें ज़्यादातर दर्शकों से जोड़ता है. उन्हें देखकर हर महिला को यह लगता है कि ये तो हमारे जैसी ही हैं. यह पहचान उनकी कामयाबी में तरक्की का कारण बनी.

राजश्री ने 2007 में अपने बचपन के दोस्त संजोत वैद्य से शादी कर ली. साल 2006 में राजश्री को फ्रेश फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था.

साल 2013 से 2015 तक राजश्री टीवी शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में महारानी जैवन्ताबाई सोंगारा के रूप में नज़र आई थीं. महारानी के उनके लुक को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. अब वो एक नए शो शादी मुबारक के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रफी पुण्‍यतिथि पर जानें उनके जीवन के अनसुने किस्से, 20 की उम्र में हुई थी दूसरी शादी, जानें छोटे से कमरे से बंगले तक का सफर कैसा था (Remembering Mohammed Rafi: Here are some Lesser known Facts about the legend)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli