Categories: TVEntertainment

कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया ने 43 साल की उम्र में बिकनी पहन दिए सिजलिंग पोज़, स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करते हुए औरतों के लिए लिखा स्ट्रांग नोट(Urvashi Dholakia Drops Sizzling Bikini Photos, Writes Strong Message For Women Flaunting Stretch Marks)

फेमस सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हो जानेवाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की एक्टिंग तो गजब की है ही, वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर हॉटनेस का तड़का लगाती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने हॉट बिकनी (Urvashi Dholakia in hot bikini) में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे लोगों के दिलों की धडकनें तेज़ हो गई हैं.

इन तस्वीरों में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की हॉट अदाएं देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि उर्वशी की उम्र 44 साल है. और वे दो हैंडसम बेटों की मां हैं जिनके नाम क्षितिज (Kshitij) और सागर (Sagar).

उर्वशी ढोलकिया ने स्विमिंग पूल में एंजॉय करते हुए अपनी कैंडिड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वे 43 की उम्र में भी स्टनिंग लग रही हैं और कॉन्फिडेंस के साथ अपने स्ट्रेच मार्क्स (Urvashi Dholakia flaunts stretch marks) फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.

एक्वा ब्लू बिकिनी में ये तस्वीरें शेयर करते हुए उर्वशी ने स्ट्रांग मैसेज भी लिखा है और कैप्शन में बताया है कि महिलाओं को किस तरह हमेशा उनकी अपीयरेंस, कपड़ों और बिहेवियर के लिए जज किया जाता है.

उर्वशी ने लिखा, “लंबे समय से महिलाओं को जज किया जा रहा है. वे कैसी दिखती हैं, क्या पहनती हैं और कैसे बिहेव करती हैं. पिक्चर परफेक्ट होने का दबाव कुछ ऐसा है जिसे मैंने हर कदम पर टाला है. क्योंकि एक महिला होने के नाते मुझे अपने जैसा होने का अधिकार है. मेरा जो मन करे, मैं वो पहनूं, जो चाहूं वो करूं, अपने जीवन को वैसा जीऊं जैसा मैं चाहूं. मुझे किसी के अप्रूवल की ज़रूरत नहीं है. हमारा शरीर हर गुजरते दिन के साथ बदलता है और हमें हमारे शेप और साइज के लिए जज करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक महिला वो है जहां से जीवन की उत्पत्ति होती है. यही वो सबसे बड़ी संपत्ति है जिसका मालिक होने की मुझे बेहद खुशी है.”

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli