Entertainment

मामूली सी चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती हुई उर्वशी रौतेला, बोलीं- मेरे लिए प्रार्थना करें, वीडियो देख एक्ट्रेस पर भड़के लोग (Urvashi Rautela Admitted to Hospital with Minor Injury, Said- Pray for Me, People Got Angry on Actress After Watching Video)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस का जब भी जिक्र किया जाता है, उसमें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम जरूर लिया जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उर्वशी इस पीढ़ी की सबसे फेमस एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली हसीना हैं. ‘सिंह साब द ग्रेट’, ‘सनम रे’, ‘ग्रेट गैंड मस्ती’ और ‘हेट स्टोरी 4’ जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी का जलवा बिखेरने वाली उर्वशी अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी ब्यूटी के लिए इंडस्ट्री में फेमस हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. हालांकि एक्ट्रेस कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर देती हैं, जिसके चलते वो ट्रोल हो जाती हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गई हैं. आखिर क्यों आइए विस्तार से जानते हैं.

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने इस बार अपने इंस्टाग्राम पर एक चिंताजनक अपेडट शेयर किया है, जिसे लेकर लोग न सिर्फ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, बल्कि जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. उर्वशी ने 21 अगस्त 2024 को अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर कट दिखाया है और यह अपडेट दिया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: एक्शन सीन करना उर्वशी रौतेला को पड़ा भारी, गंभीर चोट और खतरनाक फ्रैक्चर के चलते अस्पताल में हुईं भर्ती (Urvashi Rautela Got Injured While Doing Action Scenes, Admitted in Hospital Due to Serious Injury and Dangerous Fracture)

एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर उनकी टीम की तरफ कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन उन्होंने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. उर्वशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मेरे लिए प्रार्थना करें.’ वीडियो में एक्ट्रेस अस्पताल में अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए सोफे पर बैठकर किताब पढ़ती नजर आ रही हैं. इस नजारे ने फैन्स को भ्रमित कर दिया, क्योंकि वो यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह उनकी हेल्थ से रिलेटेड पोस्ट है या फिर यह उनका एक पीआर स्टंट है.

जैसे ही एक्ट्रेस ने अस्पताल में भर्ती होने का वीडियो शेयर किया, वैसे ही लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. वीडियो देखने के बाद लोग तुरंत कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और मामूली चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होने के लिए एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे.

वीडियो शेयर करने के कुछ ही देर बाद उर्वशी के पोस्ट का कमेंट सेक्शन लोगों की प्रतिक्रियाओं से भर गया. इस पर एक यूजर ने लिखा है- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’, जबकि दूसरे ने लिखा है- ‘इतनी चोट तो हम देखते भी नहीं हैं.’ एक फीमेल यूजर ने लिखा है- ‘इतना कट तो हर हफ्ते हाउसवाइफ को लगता है किचन में.’ उधर एक ने लिखा है- ‘इतनी चोट तो हम फूंक देते हैं.’ यह भी पढ़ें: पीली साड़ी, सिर पर चुनरी और माथे पर तिलक… पारंपरिक अवतार में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचीं उर्वशी रौतेला, JNU की रिलीज़ से पहले राम मंदिर में हाज़िरी लगाकर लिया आशीर्वाद… (Urvashi Rautela Offers Prayers At Ayodhya’s Ram Mandir Ahead Of JNU Release)

गौरतलब है कि जुलाई 2024 में उर्वशी रौतेला फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया था कि वो हैदराबाद में नंदामुरी बालकृष्ण फिल्म ‘एनबीके 109’ की शूटिंग कर रही थीं, तभी एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माते समय वो जख्मी हो गई थीं. उस दौरान उनकी टीम ने स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि उन्हें भयानक फ्रैक्चर हुआ है और तब से वो दर्द में हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli