बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी हैदराबाद (Hyderabad) में एक फिल्म की शूटिंग (Shooting) के दौरान एक्शन सीन कर रही थीं, लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान वो बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं. उन्हें गंभीर चोट और हाथ में जबरदस्त फ्रैक्चर के बाद अस्पलात में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस फिलहाल हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला हैदराबाद में अपकमिंग तेलुगु फिल्म ‘एनबीके 109’ की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन इस फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई. एक्ट्रेस की टीम ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि की है और यह भी खुलासा किया है कि उन्हें गंभीर चोट के साथ खतरनाक फ्रैक्चर भी हुआ है. यह भी पढ़ें: पीली साड़ी, सिर पर चुनरी और माथे पर तिलक… पारंपरिक अवतार में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचीं उर्वशी रौतेला, JNU की रिलीज़ से पहले राम मंदिर में हाज़िरी लगाकर लिया आशीर्वाद… (Urvashi Rautela Offers Prayers At Ayodhya’s Ram Mandir Ahead Of JNU Release)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की टीम ने यह भी बताया है कि चोट लगने की वजह से एक्ट्रेस काफी दर्द में हैं और उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है, लेकिन अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों की तरफ से अच्छे ट्रीटमेंट दिए जा रहे हैं. एक्ट्रेस के चोटिल होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर फैन्स भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
बता दें कि उर्वशी रौतेला भले ही इस समय बॉलीवुड में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काफी काम कर रही हैं और फिल्म 'एनबीके 109' के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद गई थीं, जहां उनके साथ यह हादसा हो गया. इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का डायरेक्शन बॉबी कोल्ली ने किया है.
उर्वशी रौतेला की इस फिल्म के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि यह फिल्म इसी साल यानी नवंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर महीने में शुरु हुई थी और एक साल के भीतर ही यह फिल्म बनकर लगभग तैयार होने वाली है. फिलहाल फिल्म के मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियली किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है. यह भी पढ़ें: फिल्म मेकर यश चोपड़ा के घर के बगल में लिया उर्वशी रौतेला ने लैविश बंगला, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश (Urvashi Rautela Moves Into A Lavish Bungalow Next To Yash Chopra’s House)
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला उस वक्त एकाएक सुर्खियों में आ गई थीं, जब भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था. उस दौरान एक्ट्रेस ने कोकिलाबेन अस्पताल की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जहां ऋषभ पंत एडमिट थे. बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'दिल है ग्रे' और 'ब्लैक रोज' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)