Categories: FILMEntertainment

बिकिनी पहनकर उर्वशी रौतेला ने दी करवा चौथ की बधाई, वीडियो देख क्रेजी हुए फैंस (Urvashi Rautela Congratulated Karva Chauth Wearing A Bikini, Fans Went Crazy Watching The Video)

बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) खूबसूरती के मामले में बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती हैं. उनका स्टाइल सेंस हर किसी को इम्प्रेस करने का काम करता है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली उर्वशी की तस्वीरें और वीडियोज देखते ही देखते वायरल हो जाया करती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना एक बहुत ही खूबसूरत सा वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस की दीवानगी उनके लिए सर चढ़कर बोल रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया है. दरअसल उर्वशी ने समुंद्र किनारे बिकिनी पहन कर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिये उन्होंने फैंस को करवा चौथ की बधाई दी है. देखें एक्ट्रेस का वो वायरल वीडियो-

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने पहना इतना कीमती गाउन, जितने पैसों में आप खरीद सकते हैं फ्लैट (Urvashi Rautela Wore Such An Expensive Gown, You Can Buy a Flat For So Much Money)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी ने पिंक कलर का बिकिनी पहना हुआ है, साथ ही उन्होंने हैट भी लगाई है, जिसमें वो काफी ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं. एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट उनके आउटफिट को ठीक करने में लगी हुई हैं. समुंद्र किनारे एक्ट्रेस की मस्त अदाएं फैंस को दीवाना बनाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: वायरल हुई आलिया भट्ट की नई तस्वीर, हॉटनेस ने जीता फैंस का दिल (Alia Bhatt’s New Picture Goes Viral, Hotness Won The Hearts Of Fans)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में ‘हैप्पी करवाचौथ 2021’ लिखा है, जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उर्वशी के चाहने वाले जमकर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हैं. एक्ट्रेस का मेकअप उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह से परफेक्ट लग रहा है.

ये भी पढ़ें: ईशा गुप्ता की टॉपलेस तस्वीरों ने मचाया तहलका, बालकनी में खड़े होकर दिखाया बोल्ड अवतार (Esha Gupta’s Topless Pictures Created Panic, Showed Her Bold Avatar Standing In The Balcony)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वसी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अरब के सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ ‘वर्साचे बेबी’ में वो दिखाई दी थीं. वहीं अब वो जल्द ही बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नज़र आने वाली है.

ये भी पढ़ें: महिमा चौधरी ने बताया पहले सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेस चाहते थे मेकर्स, आमिर खान और गोविंदा को लेकर भी किया बड़ा खुलासा (Mahima Chaudhary: Earlier, People Only Wanted Actresses Who Were Virgins, Also Made A Big Disclosure About Aamir Khan And Govinda)

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025
© Merisaheli