Categories: FILMTVEntertainment

उर्वशी रौतेला ब्रालेट के साथ ‘ट्रांसपेरेंट’ बिकिनी पहन पहुंची ‘डेट नाइट’ पर, एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने फैंस को किया क्रेजी (Urvashi Routela Wore A ‘Transparent’ Bikini With Bralette On ‘Date Night’, The Boldness Of The Actress Drove Fans Crazy)

खूबसूरती और अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वाली पॉप्युलर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं. उर्वशी के इस वीडियो को कई लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में अपना जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो ऑन द फ्लेर गाने पर रील बनाती नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक (खबर लिखने तक) इस वीडियो पर लगभग 2400 लोगों ने कमेंट कर दिया है. बता दें कि उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 43 मीलियन से भी ज्यादा फैंस हैं.

ये भी पढ़ें: जब टीवी की गोपी बहू के साथ मैथ टीचर ने की गंदी हरकत, बताते हुए इमोशनल हो गईं देवोलीना (When Math Teacher Did Dirty Act With TV’S Gopi Bahu, Devoleena Became Emotional While Telling)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इस वीडियो में क्रीम कलर की ब्रालेट और बिकिनी पहन रखी है. इसके ऊपर से उन्होंने ट्रांसपेरेंट कपड़ा पहना हुआ है और उन्होंने इयररिंग्स भी पहन रखी है, जिसमें उनकी खूबसूरती कमाल की लग रही है. फोन पर बात करती हुए उर्वशी के इस अंदाज पर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. कमेंट के जरिये लोग एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करने में लगे हैं. उर्वशी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें एक्ट्रेस का वो वायरल वीडियो –

इससे पहले हाल ही में उर्वशी रौतेला ने ट्रांसपेरेंट ब्रालेड पहनकर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. एक्ट्रेस के उस फोटो को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था. बॉलीवुड की इस पॉप्युलर एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम तो किया है ही साथ ही उन्होंने कई ब्यूटि पेजेंट को भी जीता है. अक्सर वो अपने फैंस से बातचीत करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: सीरियल ‘गुम है’ फेम पाखी और विराट असल ज़िंदगी में करने जा रहे हैं शादी, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें (Serial ‘Gum Hai’ Fame Pakhi And Virat Are Going To Get Married In Real Life, See Romantic Pictures Of Both)

Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli