Fashion

मुहब्बत बरसा देना तू… सेलिब्रेट सेल्फ लव! इस वैलेंटाइन लेसी लुक के साथ करें अपना डे स्टार्ट! (Valentine’s Day: Celebrate Self Love)

मुहब्बत बरसा देना तू… सेलिब्रेट सेल्फ लव! इस वैलेंटाइन लेसी लुक के साथ करें अपना डे स्टार्ट! (Valentine’s Day: Celebrate Self Love)

गुलाबों की महक, चॉकलेट्स का टेस्ट और वादियों में गूंजता मुहब्बत का एहसास… जी हां, वैलेंटाइन्स डे होता ही है ख़ास! तो आप इस दिन के लिए क्या ख़ास कर रही हैं? प्यार का मतलब स़िर्फ किसी और को गिफ्ट या ट्रीट देना ही नहीं होता, बल्कि ख़ुद को ख़ास महसूस कराना, ख़ुद को ट्रीट देना और अपने लिए कोई गिफ्ट लेना भी होता है. इस मुहब्बत के सीज़न में क्यों न लेसी लुक अपनाया जाए, क्योंकि लेस डेलीकेट भी होते हैं और ब्यूटीफुल भी.

– डेनिम के साथ लेसी टॉप पहनें. चाहें तो जींस के साथ या फिर डेनिम स्कर्ट के साथ. यह आपको ग्लैमरस लुक देगा.

– स्ट्रेट पैंट के साथ लेस टॉप पहनें.

– आप ऐसा ड्रेस या टॉप भी सिलेक्ट कर सकती हैं, जो कंप्लीट लेसी न होकर स़िर्फ स्लीव्स लेसी हों.

– डेनिम टॉप और शॉर्ट लेसी स्कर्ट के साथ लेगिंग्स पहनें.

– आप आउटरवेयर यानी लेयरिंग में भी लेस ट्राई कर सकती हैं, जैसे- फिटेड स्कर्ट या ड्रेस के साथ लेस कोट या जैकेट.

 

– पूरे लेसी लुक चाहिए तो लेसी बॉडी कॉन फिटेड शॉर्ट ड्रेस लें या आपकी एलबीडी भी लेसी हो सकती है.

– चाहें तो लेस आउटफिट को प्लेन नॉन लेसी जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं.

– डेनिम जैकेट के साथ भी लेस ड्रेस पहन सकती हैं या फिर फ्रंट ओपन लॉन्ग लेस ड्रेस को जींस के साथ पेयर कर सकती हैं.

लेसी इनरवेयर

– कुछ कैज़ुअल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो लेसी इनर वेयर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

– लेसी ब्रा को शीयर शर्ट या टॉप के साथ पहन सकती हैं.

– लेसी ब्रा ब्लाउज़ के साथ कोट या जैकेट पहनकर ग्लैमरस लुक ट्राई कर सकती हैं.

– डेनिम स्कर्ट या शॉर्ट लेसी स्कर्ट के साथ लेसी ब्रा ट्राई करें.

– जींस के साथ लेसी ब्रा और ऊपर से सैटिन जैकेट या ब्लेज़र आपको देगा हॉट लुक.

– ज़िवामे ने भी वैलेंटाइन स्पेशल यानी आपके वी डे को ख़ास बनाने के लिए अपने न्यू कलेक्शन में कई ऑप्शन्स शामिल किए हैं, जिसमें उनका व्हिमसिकल एब्स्ट्रक्ट कलेक्शन और मोरोक्कन लेस कलेक्शन रेडी है आपको ख़ास व न्यू लुक देने के लिए.

– लेस न स़िर्फ ब्यूटीफुल लगता है, बल्कि यह आपको सेक्सी और बोल्ड लुक भी देता है.

– आप भी ट्राई करें लेसी आउटफिट्स और इनरवेयर और अपने वॉर्डरोब को चेंज करके इस वैलेंटाइन को ख़ास बनाएं.

– हो सकता है आपके पार्टनर को भी आपका यह नया अंदाज़ पसंद आए और आप दोनों और भी करीब आएं.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद है रेड साड़ी (Bollywood Actress Likes Red Saree From Kareena Kapoor To Katrina Kaif)

 

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli