Entertainment

मालदीव्स वेकेशन के बारे में पैपराजी ने पूछा विजय वर्मा से, एक्टर के बदल गए एक्सप्रेशन, बढ़ गई धड़कनें, बोले- इस तरह की बात नहीं कर सकते (Vijay Varma Gets Upset At Paparazzi As They Ask About His Maldives Vacation: ‘Iss Tarah Ki Baat Nahi Kar Sakte’)

लवबर्ड तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पिछले दिनों छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव्स गए थे. कपल आज मुंबई सुबह मुंबई लौट आया है. जैसे एक्टर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, तभी पैप्स ने उनसे मालदीव्स वेकेशन के बारे में ऐसा सवाल पूछ लिया कि विजय वर्मा की दिल की धड़कनें बढ़ गईं. यहां तक कि एक्टर के फेस के एक्सप्रेशन भी बदल गए.

मालदीव्स में छुट्टियां बिताने के बाद आज सुबह विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया मुंबई लौट आए हैं. कपल को मुंबई एयरपोर्ट परअलग-अलग स्पॉट किया गया. जैसे विजय वर्मा ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखा तो वे कुछ परेशान से हो गए. बता दें कि विजय वर्मा ने हाल ही में लस्ट स्टोरीज-2 में तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

विजय वर्मा जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट के अर्रिवाल सेक्शन से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रहे थे, साथ ही वे मुस्कुराते हुए उन्हें पोज़ भी दे रहे थे और उनकी बातें के जवाब भी दे रहे थे. इसी दौरान एक फोटोग्राफर ने विजय वर्मा से पूछा- मालदीव्स में समंदर के मज़े लेके आए हो. फोटोग्राफर की इस बात को सुनकर गली बॉय एक्टर अपसेट हो गए. और इतना अपसेट हो गए कि उनके चेहरे के एक्सप्रेशन तक बदल गए और उनके दिल की धड़कनें तक तेज़ी से चलने लगी.

एक्टर रुके और फोटोग्राफर के पास जाकर बड़ी नम्रता से बोले- इस तरह की बात नहीं कर सकते. विजय वर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले तमन्ना भाटिया भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नज़र आई थीं.

बता दें कि लवबर्ड ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की अपनी सोलो फोटोज शेयर कीं थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli