Categories: TVEntertainment

अरुण गोविल परिवार के साथ देख रहे हैं रामायण, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो (#ViralPicture: Arun Govil Watching Ramayan With Family)

28 मार्च 2020 से दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के चलते दर्शकों की मांग पर टीवी पर फिर से…

28 मार्च 2020 से दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के चलते दर्शकों की मांग पर टीवी पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू किया गया है. टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण से इस सीरियल के कलाकार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दर्शक ये जानना चाहते हैं कि इन दिनों रामायण सीरियल के कलाकार क्या कर रहे हैं. बता दें कि बता दें कि रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil ) ने राम का किरदार निभाया था और उसके बाद से दर्शक उन्हें राम के नाम से ही जानने लगे थे. इन दिनों अरुण गोविल अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. अरुण गोविल की अपने परिवार के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है, आप भी देखें अरुण गोविल और उनके परिवार की ये फोटो.

पहली बार पोते के साथ ‘रामायण’ देख रहे हैं अरुण गोविल
जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण की ख़बर आई, तो इस सीरियल के राम यानी अरुण गोविल ने कहा था कि इस बार मैं ये शो अपने पोते के साथ देखूंगा. जब अरुण गोविल की अपने परिवार और पोते के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों को उनकी ये फोटो बहुत पसंद आई और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

33 साल बाद टीवी पर फिर से हो रहा है रामायण का प्रसारण
रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण 33 साल बाद टीवी पर फिर से शुरू हो गया है. आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस कर्फ्यू का असर: कर्फ्यू तोड़ने पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे (Corona Virus Curfew Effect: Comedian Sunil Grover Shared This Funny Meme On Social Media)

रामायण के राम अरुण गोविल की फोटो की तरह ही रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था

रामायण के बाद ये सीरियल्स भी दिखाए जा रहे हैं दूरदर्शन पर
लॉकडाउन पीरियड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन अब अपने अन्य पुराने शोज़ भी प्रसारित कर रहा है. रामायण के बाद महाभारत, ब्योमकेश बख्शी जैसे शोज़ का प्रसारण भी अब दूरदर्शन पर शुरू हो गया है. बहुत जल्दी बच्चों के पसंदीदा शो शक्तिमान भी टीवी पर दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस कर्फ्यू के चलते एकता कपूर के दो टीवी शो अब नहीं प्रसारित होंगे, इनकी जगह देखेगी राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरिज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ (Coronavirus Curfew Effects: Two TV Shows Of Ekta Kapoor Will Be Replaced By Ram Kapoor And Sakshi Tanwar’s Web Series ‘Kar Le Tu Bhi Mohabbat’)

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli