Categories: MakeupBeauty

10 ईज़ी मेकअप टिप्स हर महिला को मालूम होने चाहिए (10 Easy Makeup Tips Every Woman Should Know)

मेकअप करना एक आर्ट है. यदि आपको सही मेकअप करने का आर्ट आ गया, तो आप मिनटों में अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं 10 ईज़ी मेकअप टिप्स, जो हर महिला को मालूम होने चाहिए, ये मेकअप टिप्स मिनटों में आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देंगे.

1) कई बार नींद पूरी न होने के कारण हमारी आंखों पर सूजन नज़र आती है, ऐसे में डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप अपनी आंखों की सूजन आसानी से छुपा सकती हैं.

2) आई मेकअप के बाद मस्कारा ज़रूर अप्लाई करें. इससे आंखें ख़ूबसूरत लगती हैं.

3) जब आपको अचानक कहीं जाना हो और आपको अपनी स्किन थकी हुई लगे, तो इंस्टेंट ग्लो के लिए मॉइश्‍चराइज़र के साथ स्किन वाइटलाइज़र को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आपका चेहरा तुरंत चमकने लगेगा.

4) अगर आपके होठों का शेप वैसा नहीं है जैसा आप चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिप लाइनर से होठों को आउटलाइन करके उन्हें परफेक्ट शेप दें. फिर लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करने से आपके होंठ खूबसूरत नज़र आएंगे.

5) यदि आपके आईब्रोज़ घने नहीं हैं, तो मेकअप करते समय आईब्रो पेंसिल से उन्हें सही शेप देकर परफेक्ट लुक पाएं.

यह भी पढ़ें: 15 ईज़ी मेकअप टिप्स: सीखें ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, फेस्टिवल मेकअप, स्मोकी आई मेकअप (15 Easy Makeup Tips: Learn Bridal Makeup, Party Makeup, Festival Makeup, Smokey Eye Makeup)

6) अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक दिखेंगी.

7) अगर आपको अचानक पार्टी में जाना है और आपके पास कंप्लीट मेकअप किट नहीं है, तो ख़ूब सारा काजल और लिप ग्लॉस लगाएं. ऐसा करके आप मिनटों में तैयार हो जाएंगी और ग्लैमरस भी नज़र आएंगी.

8) अगर आप गोरी हैं, तो ख़ास फंक्शन में रेड लिपस्टिक लगाएं. गोरे चेहरे पर रेड कलर की लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है.

9) दिन के समय कभी भी डार्क लिपस्टिक न लगाएं. डे मेकअप के लिए हमेशा पेस्टल शेड्स या फिर पिंक लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करके आप यंग और फ्रेश नज़र आएंगी.

10) सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो डार्क ब्लू आई पेंसिल अप्लाई करें. इससे आंखें आकर्षक नज़र आती हैं.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli