Categories: FILMEntertainment

ऋषिकेश में पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, गंगा आरती में हुए शामिल, वायरल हो रही हैं तस्वीरें (Virat Kohli- Anushka Sharma go on a spiritual trip, visit Dayanand Giri Ashram in Rishikesh, Perform Ganga Aarti, pics go viral)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों ब्रेक पर हैं. विराट कोहली को टी20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है और इस ब्रेक का फायदा उठाते हुए वे और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)इन दिनों स्पीरिचुअल यात्रा (Virat Kohli, Anushka Sharma go on a spiritual trip) पर हैं. पहले वो वृंदावन गए, इसके बाद वे नैनीताल के एक मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे थे. और अब अनुष्का शर्मा विराट कोहली ऋषिकेश (Virat Kohli-Anushka Sharma visit Rishikesh) पहुंच गए हैं, जहाँ उन्होंने पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ऋषिकेश में विराट-अनुष्का स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पहुंचे हैं. स्वामी दयानंंद गिरि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के गुरू हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का यहां एक धार्मिक अनुष्ठान के सिलसिले में पहुंचे हैं, जो आज यानी 31 जनवरी को होनेवाला है.

2015 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि के दर्शन करने इस आश्रम पहुंचे थे. तभी से यह आश्रम मशहूर हो गया और सेलेब्स अक्सर इस आश्रम में स्पॉट किए जाते हैं. इसी कड़ी में अब विराट अनुष्का बेटी वामिका संग यहाँ पहुंचे हैं. यहाँ पहुंचकर उन्होंने ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए और दोनों ने करीब 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया. इसके अलावा उन्होंने गंगा घाट पर संत-पंडितों के साथ गंगा आरती भी की.

बताया जा रहा है आज सुबह योगाभ्यास और पूजा अर्चना के बाद विरुष्का आश्रम में एक सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान करनेवाले हैं, जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार विराट कोहली फैमिली संग आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए मां गंगा का आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लेने के लिए ऋषियों की आध्यात्मिक नगरी में पहुंचे हैं.

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन में श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था. वृंदावन से लौटने के बाद कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है और कहा जा रहा है इसी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए पूजा पाठ करने विराट ऋषिकेश पहुंचे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli