Entertainment

‘ये जीत उतनी ही तुम्हारी भी है’ – टी20 वर्ल्डकप की जीत कोहली ने की अनुष्का के नाम, वाइफ पर लुटाया प्यार, लिखा- तुम्हारे बिना कुछ भी मुमकिन नहीं… (Virat Kohli credits Anushka Sharma for World Cup win, Writes emotional note- This victory is as much yours as it’s mine)

विराट कोहली (Virat Kohli) जितने अच्छे क्रिकेटर हैं, उतने ही बेहतरीन फैमिली मैन भी हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की जीत के जश्न के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का मैदान से अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल वाला वीडियो अब भी वायरल है जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. इस बीच अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने अनुष्का (Anushka Sharma) के लिए एक इमोशनल पोस्ट (Viral Kohli shares post for Anushka) भी शेयर किया है और इस जीत का क्रेडिट अपनी वाइफ को भी दिया है. कोहली का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उन पर प्यार बरसाया है. साथ ही वर्ल्ड कप की जीत अपनी वाइफ के (Virat Kohli credits Anushka Sharma for World Cup win) नाम की है. कोहली ने लिखा- ‘माई लव, तुम्हारे बिना यह सब कुछ मुमकिन नहीं होता. तुम मुझे हंबल, जमीन से जुड़ा रखती हो और हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ अपनी बात कहती हो. ये जीत जितनी मेरी है, उतनी ही तुम्हारी भी है. तुम्हारा शुक्रिया. तुम जैसी हो, वैसा होने के लिए आई लव यू.” 

विराट के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें बेस्ट हसबैंड का टैग दे रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी कॉमेंट बॉक्स में प्यार बरसाया है.

 

बता दें कि 2017 में अनुष्का शर्मा के संग शादी के बाद विराट कोहली की ये पहली बड़ी जीत है. इससे पहले जब भी विराट कोहली ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया, तो सारा दोष अनुष्का के सर मढ़ा गया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया गया. इतना ही नहीं, कई बार जब अनुष्का स्टेडियम में विराट और टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचीं और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो अनुष्का को अनलकी तक कहा गया. लेकिन विराट हमेशा अपनी वाइफ के साथ स्ट्रोंगली खड़े रहते हैं और वाइफ को अपनी स्ट्रेंथ बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli