जॉर्जिया एंड्रियानी अपने काम के बजाय अरबाज़ खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर ज़्यादा जानी जाती हैं. अक्सर लोग उनकी हॉटनेस को देखकर अरबाज़ को लकी भी बताया करते हैं, लेकिन अब जॉर्जिया ने अरबाज़ के साथ ब्रेकअप की बात कह सबको चौंका दिया.
हालांकि पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें बीच-बीच में आती रहीं लेकिन किसी ने पुष्टि नहीं की थी, पर अब जॉर्जिया ने ख़ुद इसे कन्फर्म कर दिया है.
एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने बताया कि वो और अरबाज़ बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके मन में अरबाज़ के लिए हमेशा फ़ीलिंग्स रहेंगी. हम हमेशा दोस्त रहेंगे, पहले हम दोस्त से ज़्यादा थे लेकिन कहीं न कहीं शुरू से ही हम दोनों ही जानते थे कि ये रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चलेगा, क्योंकि हमारी पर्सनालिटीज़ बहुत अलग हैं, लेकिन इस बात को एक्सेप्ट करने की हिम्मत हम नहीं जुटा पा रहे थे.
जॉर्जिया ने मलाइका पर बात करते हुए कहा कि मलाइका के साथ अरबाज़ का रिश्ता कभी भी हमारे रिश्ते के बीच नहीं आया.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे एक बात से तकलीफ़ होती है कि लोग मुझे अरबाज़ खान की एक्स गर्लफ्रेंड कहकर बुलाते हैं… इससे मुझे ऐसा लगता है कि लोग मुझे बहुत नीचा फील करा रहे हैं.
जॉर्जिया और अरबाज़ की उम्र में 20 साल का अंतर है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उम्र का यह अंतर कभी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया. बात जहां तक शादी की थी तो दोनों ही जानते थे कि हम शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फ़ैसला किया था.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…