Entertainment

‘शुरू से ही पता था, ये रिश्ता ज़्यादा नहीं टिकेगा…’ अरबाज़ खान से ब्रेकअप कन्फर्म किया जॉर्जिया एंड्रियानी ने, कहा- ‘बुरा लगता है कि आज भी मैं अरबाज़ की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर ही जानी जाती हूं…’ (‘We Both Knew It Wouldn’t Have Lasted Forever…’ Giorgia Andriani Confirms Breakup With Arbaaz Khan)

जॉर्जिया एंड्रियानी अपने काम के बजाय अरबाज़ खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर ज़्यादा जानी जाती हैं. अक्सर लोग उनकी हॉटनेस को देखकर अरबाज़ को लकी भी बताया करते हैं, लेकिन अब जॉर्जिया ने अरबाज़ के साथ ब्रेकअप की बात कह सबको चौंका दिया.

हालांकि पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें बीच-बीच में आती रहीं लेकिन किसी ने पुष्टि नहीं की थी, पर अब जॉर्जिया ने ख़ुद इसे कन्फर्म कर दिया है.

एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने बताया कि वो और अरबाज़ बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके मन में अरबाज़ के लिए हमेशा फ़ीलिंग्स रहेंगी. हम हमेशा दोस्त रहेंगे, पहले हम दोस्त से ज़्यादा थे लेकिन कहीं न कहीं शुरू से ही हम दोनों ही जानते थे कि ये रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चलेगा, क्योंकि हमारी पर्सनालिटीज़ बहुत अलग हैं, लेकिन इस बात को एक्सेप्ट करने की हिम्मत हम नहीं जुटा पा रहे थे.

जॉर्जिया ने मलाइका पर बात करते हुए कहा कि मलाइका के साथ अरबाज़ का रिश्ता कभी भी हमारे रिश्ते के बीच नहीं आया.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे एक बात से तकलीफ़ होती है कि लोग मुझे अरबाज़ खान की एक्स गर्लफ्रेंड कहकर बुलाते हैं… इससे मुझे ऐसा लगता है कि लोग मुझे बहुत नीचा फील करा रहे हैं.

जॉर्जिया और अरबाज़ की उम्र में 20 साल का अंतर है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उम्र का यह अंतर कभी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया. बात जहां तक शादी की थी तो दोनों ही जानते थे कि हम शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फ़ैसला किया था.

Geeta Sharma

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli