जॉर्जिया एंड्रियानी अपने काम के बजाय अरबाज़ खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर ज़्यादा जानी जाती हैं. अक्सर लोग उनकी हॉटनेस को देखकर अरबाज़ को लकी भी बताया करते हैं, लेकिन अब जॉर्जिया ने अरबाज़ के साथ ब्रेकअप की बात कह सबको चौंका दिया.
हालांकि पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें बीच-बीच में आती रहीं लेकिन किसी ने पुष्टि नहीं की थी, पर अब जॉर्जिया ने ख़ुद इसे कन्फर्म कर दिया है.
एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने बताया कि वो और अरबाज़ बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके मन में अरबाज़ के लिए हमेशा फ़ीलिंग्स रहेंगी. हम हमेशा दोस्त रहेंगे, पहले हम दोस्त से ज़्यादा थे लेकिन कहीं न कहीं शुरू से ही हम दोनों ही जानते थे कि ये रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चलेगा, क्योंकि हमारी पर्सनालिटीज़ बहुत अलग हैं, लेकिन इस बात को एक्सेप्ट करने की हिम्मत हम नहीं जुटा पा रहे थे.
जॉर्जिया ने मलाइका पर बात करते हुए कहा कि मलाइका के साथ अरबाज़ का रिश्ता कभी भी हमारे रिश्ते के बीच नहीं आया.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे एक बात से तकलीफ़ होती है कि लोग मुझे अरबाज़ खान की एक्स गर्लफ्रेंड कहकर बुलाते हैं… इससे मुझे ऐसा लगता है कि लोग मुझे बहुत नीचा फील करा रहे हैं.
जॉर्जिया और अरबाज़ की उम्र में 20 साल का अंतर है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उम्र का यह अंतर कभी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया. बात जहां तक शादी की थी तो दोनों ही जानते थे कि हम शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फ़ैसला किया था.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…