Categories: FILMEntertainment

पिज़्ज़ा खाने की शौक़ीन परिणीति कैसे बनीं फैट से फिट, कम किया 28 किलो वज़न! (Weight loss Secret Of Parineeti Chopra)

चुलबुली और शोख़ परिणीति बेहद प्यारी हैं लेकिन वो हमेशा एक चीज़ को लेकर डरतीं थीं कि कहीं ऐसा ना हो कि वो अपने कपड़ों में फिट ना आयें. परि वैसे तो बहुत खूबसूरत हैं पर खाने की शौक़ीन भी उतनी ही हैं जिससे उनकी कमर का साइज़ 38 हो चुका था. लेकिन फ़िल्मों में काम करने के लिए फिट रहना भी ज़रूरी था तो परि ने ठान लिया कि चाहे जो हो वो अब फिट होके रहेंगी.

परि को एक्सरसाइज़ या वर्क आउट बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन वजन कम करने के लिए उन्होंने अपनी पसंद नापसंद को दरकिनार कर लाइफस्टाइल में काफ़ी बदलाव किए. परि ने जिम भी ज्वाइन किया और साथ ही डीटॉक्स प्लान भी अपनाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि 86 किलो की परिणीति चोपड़ा ने पूरे 28 किलो कम किए और 38 की कमर की जींस पहनने वाली परि 30 की कमर के साइज़ तक आ गईं.

परि के दिन की शुरूआत जॉगिंग से होने लगी हैं और इसके बाद योगा व ध्यान यानी मेडिटेशन भी वो नियमित रूप से करने लगीं. बाक़ी की एक्टिविटीज़ जैसे – स्विमिंग, घुड़सवारी, डांस भी वो रेगुलर करतीं.

एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने के लिए परि कार्डियो एक्सरसाइज़ व ट्रेडमिल पर भी दौड़तीं.

लेकिन सिर्फ़ वर्क आउट करना ही काफ़ी नहीं था, डायट भी करना उतना ही ज़रूरी था और पिज़्ज़ा खाने की शौक़ीन परि ने अपने डायट को हेल्दी बनाया. वो हेल्दी ब्रेकफ़ास्ट लेतीं, जिसमें दूध, ब्राउन ब्रेड, अंडे का सफ़ेद भाग, जूस आदि होता.

लंच में होता ब्राउन राइस, दाल, सब्ज़ी, हरी सब्ज़ी, रोटी व सलाद.

डिनर में हल्का खाना और दूध लेतीं.

उनका खाना कम तेल में बना होता और जंक फ़ूड, तेल में बना, तला हुआ खाना उन्होंने बंद कर दिया. वो सोने से दो घंटे पहले डिनर कर लेतीं.
कभी कभी वो चॉकलेट शेक ज़रूर लेतीं. इस तरह परि ने अनुशासित रह के पूरे 28 किलो वज़न कम किया.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli