टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी किश्वर मर्चेंट ने बेटे को जन्म दिया है. किश्वर और सुयश ने पहले हि फैंस को बता दिया था कि वो अपने बेबी को अगस्त में वेल्कम करने वाले हैं और अब इस फेमस टीवी कपल के घर किलकारी गूंज उठी. किश्वर चालीस की उम्र में मां बनी हैं और इससे पहले वो अपने स्टाइलिश मटर्निटी शूट्स को लेकर भी काफ़ी खबरों में रहती थीं.
किश्वर और सुयश की शादी 2016 में हुई थी, किश्वर पति सुयश से उम्र में आठ साल बड़ी हैं… और अब इतने सालों बाद कपल पैरेंट बनकर बेहद खुश है.
कपल ने बेटे की पहली झलक दुनिया और फैंस को दिखलाई है और कैप्शन में बता दिया है कि बेबी राय आ चुका है! बेबी बॉय है! सुकिशकाबेबी हैशटैग के साथ कपल ने अस्पताल से ही इंस्टाग्राम पर बेबी की तस्वीर शेयर की है जो बेहद क्यूट है!
फैंस भी और सेलेब्स भी दोनों को बधाइयाँ दे रहे हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
यह भी पढ़ें: ‘बनके तेरा जोगी’ सॉन्ग पर राखी सावंत ने जिम में किया धमाकेदार डांस, वायरल वीडियो को देखा जा रहा है बार-बार! (Viral Video: Watch Rakhi Sawant’s Crazy Dance On ‘Banke Tera Jogi’ Song)
"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…
काजोल (Kajol) की बहन और आने ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी…
आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…
अभिनेत्री गौहर खान तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीमुळे चर्चेत आहे. अलीकडेच, अभिनेत्रीने तिच्या दुसऱ्या गरोदरपणाची घोषणा केली.…
सनी देओल और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म 'जाट' (Film Jaat) की हर तरफ…
बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…