Categories: Jyotish aur Dharm

क्या है दीपक जलाने के नियम? (What Are The Rules For Lighting A Diya?)

शास्त्रों में पूजा-पाठ के दौरान जिन कुछ चीज़ों का महत्व है, उन्हीं में से एक है पूजा के दौरान दीया जलाना. पूजा करते हुए दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. दीया या दीपक जलाने के नियम और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं ज्योतिष और वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्रजी.

यह मान्यता रही है कि दीया सही वक़्त पर और सही तरीक़े से ही जलाया जाना चाहिए, तभी भगवान का आशीर्वाद मिलता है. यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि दीपक जलाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाना ज़रूरी है.


दीपक जलाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस विधि के साथ ही किसी भी पूजा का अंत माना जाता है, जैसे- फल-फूल चढ़ाना, स्नान-ध्यान पूजा का हिस्सा है, वैसे ही इसका भी अलग महत्व है.
माना जाता है कि भगवान के सामने रोशनी करना ख़ुद के जीवन से अंधकार को दूर करना है.

यह भी पढ़ें: ज्योतिष टिप्स: यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है तो करें ये 20 उपाय (Astrology Tips: 20 Things That Will Make Your Marriage Possible Soon)

दीया जलाने के लिए वैसे तो घी के दीपक को अच्छा माना जाता है, लेकिन अलग-अलग अवसरों पर अलग-अलग तेल और अलग तरह की बाती लगती है, जैसे- शनिवार को घी की बजाय सरसों तेल से दीपक जलाना चाहिए.
हमेशा कोशिश करें कि दो बातियों को आपस में गूंथकर ही दीया लगाया जाए.
एक बाती वाला दीया तभी शुभ माना जाता है, जब वो फूलबाती हो यानी बीच में हो.
दो बातियों वाला दीपक पूजा को संपूर्ण करता है.
जो दीपक आप जलाने जा रहे हों, वो कभी भी खंडित यानी टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए.
खंडित दीया जलाने से दीया न जलाना बेहतर है, इससे पूजा का सारा पुण्य चला जाता है.


दीया जलाएं, तो उसमें अच्छी तरह से घी या तेल डाल दें.
बाती को भी थोड़ा ऊपर की ओर खींच दें, इससे दीया तेल के पूरा ख़त्म होने तक जलता रहेगा.
दीपक का बीच में बुझना शुभ नहीं माना जाता, ख़ासकर पूजा के बीच में.
बूझ चुके दीये की बाती को कहीं इधर-उधर डालने की बजाय मिट्टी में फेंकें. कचरे में बाती फेंकना सारे शुभ प्रभाव को ख़त्म कर देता है.

दीपक जलाते समय इस मंत्र को बोले-

दीपज्योति: परब्रह्म: दीपज्योति: जनार्दन:।
दीपोहरतिमे पापं संध्यादीपं नामोस्तुते।।
शुभं करोतु कल्याणमारोग्यं सुखं सम्पदां।
शत्रुवृद्धि विनाशं च दीपज्योति: नमोस्तुति।।

दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से आयु में वृद्धि होती है.

ध्यान रहे कि दीपक की लौ पश्चिम दिशा की ओर रखने से दुख बढ़ता है.

दीपक की लौ उत्तर दिशा की ओर रखने से धन लाभ होता है.

दीपक की लौ कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न रखें, ऐसा करने से जन या धनहानि होती है.


यह भी पढ़ें: श्रावण मास पर विशेष- रुद्राभिषेक में शिव निवास का विचार… (Shravan Special- Rudrabhishek Mein Shiv Niwas Ka Vichar…)

दीपक ज्ञान और रोशनी का प्रतीक है. पूजा में दीपक का विशेष महत्व है. आमतौर पर विषम संख्या में दीप प्रज्जवलित करने की परंपरा चली आ रही है. दरअसल, दीपक जलाने का कारण यह है कि हम अज्ञान का अंधकार मिटाकर अपने जीवन में ज्ञान के प्रकाश के लिए पुरुषार्थ करें.
हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार पूजा के समय दीपक लगाना अनिवार्य माना गया है. आरती कर घी का दीपक लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई रूप से निवास होता है.

Photo Courtesy: Freepik

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Usha Gupta

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli