यह मान्यता रही है कि दीया सही वक़्त पर और सही तरीक़े से ही जलाया जाना चाहिए, तभी भगवान का आशीर्वाद मिलता है. यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि दीपक जलाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाना ज़रूरी है.
दीपक जलाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस विधि के साथ ही किसी भी पूजा का अंत माना जाता है, जैसे- फल-फूल चढ़ाना, स्नान-ध्यान पूजा का हिस्सा है, वैसे ही इसका भी अलग महत्व है.
माना जाता है कि भगवान के सामने रोशनी करना ख़ुद के जीवन से अंधकार को दूर करना है.
दीया जलाने के लिए वैसे तो घी के दीपक को अच्छा माना जाता है, लेकिन अलग-अलग अवसरों पर अलग-अलग तेल और अलग तरह की बाती लगती है, जैसे- शनिवार को घी की बजाय सरसों तेल से दीपक जलाना चाहिए.
हमेशा कोशिश करें कि दो बातियों को आपस में गूंथकर ही दीया लगाया जाए.
एक बाती वाला दीया तभी शुभ माना जाता है, जब वो फूलबाती हो यानी बीच में हो.
दो बातियों वाला दीपक पूजा को संपूर्ण करता है.
जो दीपक आप जलाने जा रहे हों, वो कभी भी खंडित यानी टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए.
खंडित दीया जलाने से दीया न जलाना बेहतर है, इससे पूजा का सारा पुण्य चला जाता है.
दीया जलाएं, तो उसमें अच्छी तरह से घी या तेल डाल दें.
बाती को भी थोड़ा ऊपर की ओर खींच दें, इससे दीया तेल के पूरा ख़त्म होने तक जलता रहेगा.
दीपक का बीच में बुझना शुभ नहीं माना जाता, ख़ासकर पूजा के बीच में.
बूझ चुके दीये की बाती को कहीं इधर-उधर डालने की बजाय मिट्टी में फेंकें. कचरे में बाती फेंकना सारे शुभ प्रभाव को ख़त्म कर देता है.
दीपक जलाते समय इस मंत्र को बोले-
दीपज्योति: परब्रह्म: दीपज्योति: जनार्दन:।
दीपोहरतिमे पापं संध्यादीपं नामोस्तुते।।
शुभं करोतु कल्याणमारोग्यं सुखं सम्पदां।
शत्रुवृद्धि विनाशं च दीपज्योति: नमोस्तुति।।
दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से आयु में वृद्धि होती है.
ध्यान रहे कि दीपक की लौ पश्चिम दिशा की ओर रखने से दुख बढ़ता है.
दीपक की लौ उत्तर दिशा की ओर रखने से धन लाभ होता है.
दीपक की लौ कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न रखें, ऐसा करने से जन या धनहानि होती है.
दीपक ज्ञान और रोशनी का प्रतीक है. पूजा में दीपक का विशेष महत्व है. आमतौर पर विषम संख्या में दीप प्रज्जवलित करने की परंपरा चली आ रही है. दरअसल, दीपक जलाने का कारण यह है कि हम अज्ञान का अंधकार मिटाकर अपने जीवन में ज्ञान के प्रकाश के लिए पुरुषार्थ करें.
हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार पूजा के समय दीपक लगाना अनिवार्य माना गया है. आरती कर घी का दीपक लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई रूप से निवास होता है.
Photo Courtesy: Freepik
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…