Fashion

आज कौन-सा रंग पहनेंगी आप? (What colour are you wearing today?)

सुर्ख लाल, सुनहरा पीला, आसमानी नीला… हर रंग कुछ कहता है आपके और आपकी पर्सनैलिटी के बारे में. अब जानिए ख़ुद को और क़रीब से.

सेन्सुअल रेड
कॉन्फिडेंट महसूस करने और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नज़र आने के लिए पहने लाल रंग का आउटफिट. अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिन यानी शादी के मौ़के पर इसीलिए दुल्हन का लाल जोड़ा पहनना पसंद करती है.

सनी यलो
यलो आउटफिट आपके साथ-साथ आपके आस-पास के लोगों का मूड भी ख़ुशनुमा बनाए रखता है. हां, यलो कलर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल बहस या झगड़े की वजह बन सकता है इसलिए यलो के साथ किसी पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करें. दोस्तों के साथ पार्टी, पब, लंच आदि के लिए जाते समय यलो कलर का आउटफिट पहनें.

पर्पल पैशन
रॉयल और सोफेस्टिकेटेड नज़र आने के लिए पर्पल कलर को बनाएं अपना स्टाइल मंत्र, क्योंकि आप जब पर्पल कलर का आउटफिट पहनती हैं तो लोग ख़ुद ही ये अंदाज़ा लगा लेते हैं कि आप काफ़ी पावरफुल हैं. डिनर, कॉकटेल पार्टी आदि के लिए पर्पल ड्रेस परफेक्ट है.

पिंक प्लेज़र
सॉफ्ट व फेमिनिन लुक के लिए पिंक कलर है बेस्ट ऑप्शन इसलिए डेट पर जाते समय पिंक कलर की ड्रेस पहनें. पिंक कलर दोस्ती का प्रतीक भी है इसलिए दोस्तों में पॉप्युलर बनने के लिए पिंक कलर को अपने वॉर्डरोब में ख़ास जगह दें.

गो ग्रीन
ये प्रकृति का रंग है इसलिए शांति और स्थिरता का प्रतीक भी है. ज़रूरी मीटिंग, गुस्सैल बॉस या सिरफिरे रिश्तेदारों से मिलने जाते समय हरा रंग पहनें, उनसे डील करना आसान हो जाएगा.

ब्राइट ब्लू
यह रंग आपको देता है ज़िंदादिली और पॉज़िटिव एटिट्यूड. किसी को इंप्रेस करने या ख़ास इंटरव्यू देने के लिए जाते समय नेवी ब्लू कलर का आउटफिट पहनें, आप ख़ुद में नई ऊर्जा महसूस करेंगी.

बोल्ड ऑरेंज
ऑरेंज कलर रेड और यलो से मिलकर बनता है इसलिए इसमें दोनों कलर्स की ख़ूबियां होती हैं. ऑरेंज कलर के आउटफिट आकर्षक और सेक्सी नज़र आते हैं इसलिए ख़ास मौ़के पर ऑरेंज कलर के कपड़े पहनें.

Photo Courtesy: Ethnic Dukaan, Nargis, Indrani Royan, LIVA

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli