FILM

जब अमीषा पटेल के एक कमेंट से तिलमिला गई थीं बिपाशा बसु, पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Bipasha Basu was shocked on a comment of Ameesha Patel, Actress Said This while Retaliating)

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं का जलवा ऐसा बिखेरा है, जिसे देख फैन्स आज भी आहें भरते हैं. वहीं अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं और लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार बिपाशा बसु और अमीषा पटेल अपनी कैट फाइट को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जी हां, एक बार अमीषा पटेल ने बिपाशा बसु को लेकर ऐसा कमेंट किया था, जिससे एक्ट्रेस तिलमिला गई थीं और उन्होंने पलटवार किया था. आइए जानते हैं दोनों की कैट फाइट का यह दिलचस्प किस्सा…

दरअसल, अमीषा पटेल और बिपाशा बसु की कैट फाइट एक बार खासा सुर्खियों में थी. दरअसल, अमीषा ने बिपाशा पर एक कमेंट किया था, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और बिपाशा ने भी पलटवार करते हुए अपने तीखे तेवर दिखाए थे, जिसके बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई थी. यह भी पढ़ें: फिल्म ‘राज़’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने की थी ऐसी हरकत, डर के मारे चीख पड़ी थीं बिपाशा बसु (Director Did Such an Act During Shooting of Film Raaz, Bipasha Basu Screamed Out of Fear)

आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने बिपाशा बसु की फिल्म ‘जिस्म’ को लेकर अपनी राय रखी थी, जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई थी. अमीषा ने कहा था कि ‘जिस्म’ जैसी फिल्में वह नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि उनकी ग्रैंड मदर को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं है. बस फिर क्या था, अमीषा के इस कमेंट का बिपाशा बसु ने भी करारा जवाब दिया था.

एक दफा बिपाशा बसु करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अमीषा को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि अमीषा के पास फिज़िकल एट्रीब्यूट नहीं है, जो वो इस तरह की फिल्मों में काम कर सकें. अमीषा के लिए बिपाशा ने यह तक कह दिया था कि मैं ईमानदारी से बताऊं तो मैं अमीषा को जिस्म में कभी कास्ट भी नहीं करना चाहूंगी. यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल ने शाहरुख और सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जब काम करने से किया इनकार, जानें क्या थी वजह (When Ameesha Patel Refused to Work in These Blockbuster Films of Shahrukh and Salman Khan, Know What was the Reason)

बिपाशा ने कहा था कि ‘जिस्म’ जैसी फिल्म में किरदार को निभाने के लिए वुमन होना पड़ेगा, टोटली पैकेज. इस फिल्म के लिए सिर्फ बॉडी ही नहीं, बल्कि आपकी उतनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी भी होनी चाहिए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे लगता है कि वो बहुत पिटी हैं इस रोल के लिए और बहुत छोटी हैं. उन्हें अगर इस फिल्म में ले लिया जाए तो पूरा फ्रेम ही गड़बड़ हो जाएंगा, वो ‘जिस्म’ जैसी फिल्म में फिट नहीं हो सकती हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024
© Merisaheli