बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु बीते काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं और मां बनने के बाद से वो पूरी तरह से अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं. हालांकि बिपाशा ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें कई हॉरर फिल्में भी शामिल हैं. बिपाशा की हॉरर फिल्मों में साल 2002 में रिलीज़ हुई 'राज़' हमेशा से ही दर्शकों की पसंदीदा फिल्म रही है. जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी तो यह दर्शकों को डराने और उनका मनोरंजन करते हुए तगड़ी कमाई करने में कामयाब रही थी. वहीं एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनके साथ ऐसी हरकत कर दी थी कि डर के मारे वो ज़ोर से चीख पड़ी थीं. आइए जानते हैं पूरा किस्सा...
बिपाशा बसु और डीनो मोरिया स्टारर फिल्म 'राज़' ने हकीकत में डर के मारे लोगों की हालत खराब कर दी थी. इसके साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी की थी. डायरेक्टर विक्रम भट्ट और मोहित सूरी की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा के साथ ऐसा कुछ हुआ था, जिससे वो काफी डर गई थीं. इस बात का खुलासा खुद बिपाशा ने फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किया था. यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने बंगाली रीतिरिवाज़ से सेलिब्रेट की बेटी देवी की ‘मुखेभात’ सेरेमनी, लाल रंग की बनारसी साड़ी में क्यूट लगीं बिपाशा की लाडली (Bipasha Basu Celebrates Daughter Devi’s Mukhebhat Ceremony, Little Munchkin Look Super Cute In Red Bengali Saree)
आपको बता दें कि इस हॉरर फिल्म की शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा ऊटी के जंगलों में शूट किया गया था, ताकि जब लोग फिल्म देखें तो उन्हें वास्तव में डर का एहसास हो सके, लेकिन उस वक्त बिपाशा यह नहीं जानती थीं कि इस लोकेशन पर शूटिंग करके उनकी ही डर के मारे हालत खराब हो जाएगी और उनकी आंखों से नींद गायब हो जाएगी.
जब आधी रात को फिल्म की शूटिंग जंगल में की जा रही थी तो सीन के मुताबिक बिपाशा बसु को नाइटी पहनकर जंगल में जाना था. उस दौरान बिपाशा के चेहरे पर असली डर को दिखाने के लिए विक्रम भट्ट ने कुछ ऐसा किया, जिससे सच में डर के बारे बिपाशा बसु ज़ोर से चीख पड़ी थीं.
बताया जाता है कि बिपाशा की जानकारी के बिना शूटिंग से पहले ही विक्रम भट्ट ने जंगलों में गोंग सेट करवा दिया था और जब बिपाशा के साथ जंगल वाले सीन की शूटिंग होने लगी तो उन्होंने अचानक से गोंग बजा दिया, जिससे डर के मारे बिपाशा बसु ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी थीं, बिपाशा के चेहरे पर असली डर वाले इस सीन को फिल्म में दिखाया भी गया है. यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खरीदी Audi Q7, बोले- देवी की नई सवारी (Bipasha Basu and Karan Singh Grover just bought a swanky Audi Q7, Say ‘Devi’s new ride’)
गौरतलब है कि बिपाशा बसु शादी के कुछ समय बाद से ही पर्दे से गायब हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स को लगातार खुद से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. बिपाशा इन दिनों एक्टिंग से दूर अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)