FILM

जब दिनेश लाल यादव पर भारी पड़ी करिश्मा कपूर के लिए दीवानगी, एक्ट्रेस की वजह से मुसीबत में फंस गए थे निरहुआ (When Dinesh Lal Yadav was obsessed with Karisma Kapoor, Nirahua got into trouble because of Actress)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में करिश्मा कपूर का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला करता था. साल 1991 में महज़ 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली करिश्मा कपूर की फिल्मों को आज भी लोग बहुत मज़े से देखना पसंद करते हैं. भले ही करिश्मा ने काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनके लिए फैन्स की दीवानगी कम नहीं हुई है. उनके चाहने वालों की फेहरिस्त में सिर्फ आम फैन्स ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स भी शामिल हैं और उनमें भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ का नाम भी शुमार है. आज हम आपको एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं कि आखिर किस तरह से दिनेश लाल यादव पर करिश्मा के लिए दीवानगी भारी पड़ गई थी और वो मुसीबत में फंस गए थे.

बताया जाता है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ के नाम से मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. करिश्मा के लिए अपनी दीवानगी का खुलासा निरहुआ कई बार कर चुके हैं. इसके साथ ही एक इंटरव्यू में उन्होंने करिश्मा कपूर से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि एक्ट्रेस के लिए दीवानगी के चक्कर में वो मुसीबत में फंस गए थे. यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी से पहले भोजपुरी के ये मशहूर सितारे मचा चुके हैं बिग बॉस के घर में धमाल (Bigg Boss OTT 2: Before Manisha Rani, These Famous Stars of Bhojpuri have Rocked Bigg Boss House)

निरहुआ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शुरुआत से ही करिश्मा कपूर को काफी पसंद करते हैं और उनके सबसे बड़े फैन हैं. एक्ट्रेस के लिए उनमें ऐसी दीवानगी थी कि वो करिश्मा कपूर की हर फिल्म को देखने के लिए थिएटर जाते थे, लेकिन इसी के चलते वो मुसीबत में भी पड़ गए थे.

दिनेश लाल यादव ने कहा कि यह उस समय की बात है, जब करिश्मा कपूर और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ रिलीज़ हुई थी. उस दौरान वो एनसीसी कैंप में थे, लेकिन हर हाल में वो करिश्मा की यह फिल्म देखना चाहते थे.

उन्होंने आगे बताया कि एनसीसी कैंप में सभी को अनुशासन में रहना होता है और इसका सख्ती से पालन भी करना पड़ता है. कैंप में से किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, ऐसे में उन्होंने फिल्म देखने के लिए एक तरकीब खोज निकाली. उन्होंने वहां के संचालक से एक घंटे की छुट्टी मांगी और फिल्म देखने के लिए निकल गए. जब वो काफी देर तक वापस नहीं आए तो कैंप के लोग काफी परेशान हो गए थे. यह भी पढ़ें: ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए जब आमिर खान ने 47 बार किया था करिश्मा कपूर के साथ लिपलॉक, जानें किसिंग सीन की शूटिंग से जुड़ा यह किस्सा (When Aamir Khan did Liplock with Karisma Kapoor 47 times for ‘Raja Hindustani’, Know This Story Related to Shooting of Kissing Scene)

करिश्मा की फिल्म देखने के बाद जब निरहुआ देर से अपने कैंप वापस लौटे तो उनसे इसकी वजह पूछी गई, फिर उन्होंने झूठ बोलने के बजाय संचालक को सच बता दिया, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि सच बोलना उन्हें भारी पड़ जाएगा. निरहुआ की इस हरकत से नाराज़ होकर कैंप संचालक ने सज़ा के तौर पर काफी देर तक उनसे पुशअप्स लगवाए थे, जिसके चलते एक्टर की हालत खराब हो गई थी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…

February 9, 2025

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025
© Merisaheli