Entertainment

जब पीरियड्स के दौरान जान्हवी कपूर हर महीने कर लेती थीं बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया अपने मूड स्विंग का मजेदार किस्सा (When during periods, every month Janhvi Kapoor would break up with her boyfriend, Actress shares her heartbreak story)

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. वो लंबे समय से शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर ही एक साथ स्पॉट होते हैं और उनका प्यार (Janhvi Kapoor-Shikjar Pahariya relationship) उनके बॉडी लैंग्वेज से साफ झलकता है. हालांकि जाह्नवी ने ही अब तक अपने अफेयर की बात ऑफिशियली कबूली नहीं है, लेकिन अब पहली बार उन्होंने अपने ब्रेकअप के बारे में बात की है. इतना ही नहीं उन्होंने तो वो मजेदार किस्सा भी सुनाया है जब पीरियड्स के दौरान वो हर महीने ही अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप (Janhvi Kapoor PMS Break Up) कर लेती थीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने अपने हार्टब्रेक के बारे में बात की. हालांकि इस बार भी उन्होंने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनकी बातों से साफ जाहिर है कि वो शिखर संग ब्रेकअप पर ही बात कर रही हैं. जाह्नवी ने अपने इंटरव्यू में बताया, “एक्चुअली  मैं लाइफ में सिर्फ एक बार हार्ट ब्रेक से गुजरी हूं. लेकिन वो शख्स वापस मेरी लाइफ में आ गया था. इस वजह से लास्ट में सब कुछ अच्छा हो गया.”

जान्हवी ने वो किस्सा भी बताया जब हर महीने ही वो बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेती थीं और फिर सॉरी बोलकर पैचअप भी कर लेती थीं. उन्होंने आगे कहा कि जब वो बहुत कम उम्र की थीं, तब पीरियड्स के दौरान उनका बहुत ज्यादा मूड स्विंग बहुत होता था, जिसका असर उनके रिलेशनशिप पर भी पड़ता था. “पीरियड्स के दौरान हर महीने मैं उस शख्स से लड़ाई कर लेती थी और उससे रिलेशनशिप तोड़ लेती थी. फिर दो दिन बाद मैं रोते हुए उसके पास जाती और सॉरी बोल देती थी और हम फिर से साथ आ जाते थे.” 

जान्हवी ने बताया कि उनकी इस आदत से उनका बॉयफ्रेंड शॉक हो जाता था. पहले दो तीन महीने तो उसे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. पर फिर धीरे धीरे उसे आदत हो गई और फिर जब मुझे मूड स्विंग्स होते थे तो वो संभाल लेता था.

जान्हवी पिछले काफी समय से शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. कहा जाता है कि  जान्हवी फिल्मों में आने से पहले से शिखर के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों को कई बार साथ में देखा भी जाता है. हालांकि दोनों अपनी डेटिंग न्यूज से न तो इनकार करते हैं और न ही उन्होंने कभी खुले तौर पर इसे एक्सेप्ट किया है.  लेकिन पापा बोनी कपूर बातों बातों में कई बार दामाद के तौर पर शिखर के नाम की मुहर लगा चुके हैं और उनकी कई बार तारीफ भी कर चुके हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli