Categories: TVEntertainment

जब शालीन भनोट पर एक्स-वाइफ ने लगाए थे गंभीर आरोप, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रास्ते हुए अलग (When Ex-Wife Made Serious Allegations Against Shaleen Bhanot, They Parted ways after a long Legal Battle)

छोटे पर्दे के फेमस एक्टर शालीन भनोट किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शालीन भनोट इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में नज़र आ रहे हैं. यहां यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शालीन इस सीज़न के सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ी बन गए हैं. बिग बॉस के घर में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के साथ अपनी नज़दीकियों को लेकर शालीन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन कभी वो अपनी एक्स-वाइफ के साथ अनबन और लंबी कानूनी लड़ाई को लेकर भी लाइमलाइट में रह चुके हैं. जी हां, उनकी एक्स-वाइफ ने एक दफा उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते दोनों को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी और फिर दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर भी टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. दलजीत को शालीन भनोट से पहले ‘बिग बॉस 13’ में देखा जा चुका है. शालीन और दलजीत ने साल 2009 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस-16 में राजीव अदातिया को रास नहीं आई शालीन भनोट और टीना दत्ता की दोस्ती, बोले- ‘फेक और बोरिंग है रिलेशनशिप, रियलिटी शो को टीवी सीरियल बना रहे हैं ये’ (Shalin Bhanot-Tina Datta’s Relationship On Bigg Boss 16 Is ‘Fake’ And ‘Boring’, Says Rajiv Adatia- ‘They Are Making It A TV Serial’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के बाद कुछ सालों तक शालीन और दलजीत की शादीशुदा ज़िंदगी काफी खुशहाल रही, लेकिन फिर शादी के 6 साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और कपल ने साल 2016 में तलाक ले लिया. रिश्तों में अनबन के बीच शालीन की पत्नी दलजीत ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की कोशिश करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद शालीन और दलजीत को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. बॉम्बे हाईकोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद शालीन को कोर्ट से क्लीन चिट मिली थी और उनके ऊपर लगे सभी आरोप खारिज हुए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों के अनुसार, शालीन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को वापस लेने और केस खत्म करने के लिए दलजीत कौ पैसे दिए थे. यहां तक कि एक्ट्रेस के पैरेंट्स भी यही चाहते थे कि उनकी बेटी को कोर्ट कचहरी के चक्कर में परेशान न होना पड़े, इसलिए उन्होंने समझौता करते हुए इस मामले को सुलझाने का फैसला किया, जिसके बाद शालीन को इस मामले में क्लीन चिट मिली. यह भी पढ़ें: अपने पति के जुल्मों के खिलाफ खुलकर आवाज़ बुलंद कर चुकी हैं टीवी की ये अभिनेत्रियां, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (These TV Actresses Have Openly Raised Their Voice Against Their Husbands, You Will be Surprised to Know The Name)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो दलजीत कौर ‘मंशा’, ‘रात होने को है’, ‘कैसा ये प्यार है’, ‘सीआईडी’, ‘मानो या ना मानो’ और ‘स्वरागिनी’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, जबकि शालीन भनोट कई टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ-साथ फिल्मों में भी अपनी किस्मत आज़मा चुके हैं. शालीन को ‘प्यारे मोहन’, ‘देवदूत’ और ‘लव के फंडे’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025
© Merisaheli