Categories: TVEntertainment

हिना खान ने जब अपनी पहली कमाई से पापा के लिए खरीदा था यह खास तोहफा, जानें कितनी थी सैलरी (When Hina Khan Bought This Special Gift for Papa From Her First Earnings, Know About Her Salary)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस हिना खान का नाम टीवी की सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटीज़ में लिया जाता है. इसी शो के ज़रिए पॉपुलर होने वाली हिना खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हर लुक्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं. स्टाइलिश होने के साथ-साथ एक्ट्रेस टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हिना खान की पहली सैलरी कितनी थी और उन्होंने अपनी पहली कमाई से पिता के लिए कौन सा खास तोहफा लिया था?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आज हिना खान करोड़ों में कमा रही हैं, लेकिन क्या आपने जानते हैं कि उनकी पहली कमाई कितनी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान की पहली कमाई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हुई थी. उसके लिए उन्हें पहली कमाई के तौर पर 45 हज़ार रुपए मिले थे. अपनी पहली सैलरी से हिना खान ने अपने पापा के लिए खास तोहफे के तौर पर एक मोबाइल फोन खरीदा था. यह भी पढ़ें: OMG: इस बीमारी से ग्रस्त हैं हिना खान, नहीं जानते होंगे आप (OMG: Hina Khan Is Suffering From This Disease, You May Not Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक कमाल की सिंगर भी हैं. जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि हिना एक अच्छी सिंगर भी हैं और इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है. हिना अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सिंगिंग वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हिना ने साल 2008 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के लिए भी ऑडिशन दिया था और वो टॉप-30 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल में वो अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में काफी फेमस हो गईं और उनके इस किरदार के लिए उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला. आज उनकी गिनती टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में होती है और खबर हे कि वो एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए बतौर फिस लेती हैं. टीवी के अलावा हिना खान को वेब सीरीज़ में भी देखा जा चुका है. हिना खान को साल 2020 में फिल्म ‘हैक्ड’ में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: कोई एयर होस्टेस थी तो कोई पत्रकार, सीरियल में आने से पहले ये काम करती थीं ये 8 टीवी एक्ट्रेस (Some Were Air Hostess And Some Were Journalists, These Tv Actresses Used To Do This Work Before Appearing In The Serial)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो रॉकी जयसवाल को काफी समय से डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो रॉकी जयसवाल से प्यार करती हैं. बता दें कि हिना खान और रॉकी जयसवाल पहली बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर मिले थे. हिना और रॉकी को अक्सर एक-दूसरे के साथ वेकेशन एन्जॉय करते देखा जाता है, ऐसे में फैन्स काफी समय से दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli