FILM

जब रेखा को अमिताभ बच्चन से अलग करने के लिए जया बच्चन ने चली थी चाल, ऐसे बचाया था अपना घर (When Jaya Bachchan used Trick to Separate Rekha from Amitabh Bachchan, This is How She Saved Her House)

हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की अदाओं के फैन्स आज भी कायल हैं और 69 साल की उम्र में आज भी रेखा अपने चाहने वालों के दिलों को धड़काती हैं. चेन्नई में जन्मीं रेखा ने वैसे तो बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था और अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दीं. पर्दे पर उनकी जोड़ी कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ जमी, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ रील लाइफ केमेस्ट्री के साथ-साथ रियल लाइफ केमेस्ट्री को लेकर रेखा ने काफी सुर्खियां बटोरी. पर्दे पर इश्क लड़ाने वाले अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें खूब लाइमलाइट में रहीं, जिसके बाद बिग बी की पत्नी जया बच्चन को अपने पति अमिताभ बच्चन से रेखा को अलग करने के लिए एक चाल चलनी पड़ी, ताकि उनका घर बच सके.

जया बच्चन से शादी करने के बाद फिल्मों में साथ काम करते-करते रेखा और बिग बी के बीच नज़दीकियां काफी बढ़ने लगी थीं. रियल लाइफ में दोनों के अफेयर्स के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां बनने लगे थे. ऐसे में अपने पति और रेखा के अफेयर्स की खबरों से परेशान होकर जया बच्चन ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बचाने के लिए एक ठोस कदम उठाया था. यह भी पढ़ें: सेट पर अभिषेक ने कर दी थी ऐसी हरकत, गुस्साए डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने उन्हें निकाला था बाहर (Abhishek did such a thing on set, angry director threw him out in front of Amitabh Bachchan)

जया बच्चन ने अपनी मैरिड लाइफ और फैमिली को बचाने के लिए रेखा के खिलाफ एक गहरी चाल चली थी. उन्होंने यह कदम तब उठाया था, जब अमिताभ बच्चन किसी काम के सिलसिले में शहर से बाहर गए हुए थे. जब अमिताभ घर पर नहीं थे, तब जया बच्चन ने रेखा को अपने घर डिनर करने के लिए इनवाइट किया था.

अमिताभ की गैर मौजूदगी में जब जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया तो रेखा मना नहीं कर सकीं और डरते-डरते जया के घर पहुंची थीं. जब रेखा जया के घर पहुंचीं तो जया ने गले लगकर उनका स्वागत किया, फिर दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई और दोनों ने साथ में डिनर भी किया.

डिनर करने के बाद जब रेखा उनके घर से निकलने लगीं तो जया ने दरवाज़े पर रेखा से कहा कि वो अमिताभ को कभी नहीं छोड़ेंगी. जया की यह बात सुनते ही रेखा बुरी तरह से हिल गई थीं, लेकिन किसी तरह से खुद को संभालते हुए वो वहां से रवाना हुईं. डिनर के बहाने जया ने उनसे जो बात कही, उसे सुनकर रेखा पूरी तरह से बिखर गई थीं और उन्हें लगा जैसे कि एक ही झटके में उनकी पूरी दुनिया बर्बाद हो गई. यह भी पढ़ें: बहू ऐश्वर्या की पीठ पीछे कभी बुराई नहीं करतीं जया बच्चन, बताया- ऐश्वर्या भी करती हैं उनका लिहाज़ (When Jaya Bachchan said she doesn’t ‘do politics behind’ Aishwarya Rai’s back, Said- she has to be more respectful)

गौरतलब है कि रेखा और जया की इस मुलाकात की खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई. हालांकि इस मुलाकात को लेकर रेखा या जया की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया था और उन्होंने इस मसले पर चुप्पी साधे रखना ही बेहतर समझा. उधर, अमिताभ बच्चन को भी जया और रेखा की इस मुलाकात के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद बिग बी ने खुद को संभाला और परिवार के लिए उन्होंने रेखा से दूरी बना ली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…

September 7, 2024

कहानी: रिश्तों की कसक‌ (Short Story- Rishton Ki Kasak)

लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…

September 7, 2024
© Merisaheli