Close

बहू ऐश्वर्या की पीठ पीछे कभी बुराई नहीं करतीं जया बच्चन, बताया- ऐश्वर्या भी करती हैं उनका लिहाज़ (When Jaya Bachchan said she doesn’t ‘do politics behind’ Aishwarya Rai’s back, Said- she has to be more respectful)

जया बच्चन (Jaya Bachchan) कितनी गुस्सैल हैं ये बात हर कोई जानता है. इवेंट्स में, एयरपोर्ट पर या पब्लिक अपियरेन्स के दौरान कई बार जया को सरेआम लोगों पर चीखते चिल्लाते देखा जाता है और इसके लिए उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. ऐसे में लोगों को अक्सर लगता है कि बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को भी उनके गुस्से का शिकार होना पड़ता होगा. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं. उलटे जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या पर जान छिड़कती हैं. वो अपनी बहू से कितना प्यार (Jaya Relationship With Aishwarya) करती हैं, इस बारे में कई बार बात भी कर चुकी हैं.

दरअसल जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बेहद ही स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करती हैं. एक इंटरव्यू में जया जी ने ऐश संग अपने रिश्ते पर खुलकर (Jaya Bachchan on Aishwarya) बात की थी और ये भी बताया था कि वो कभी ऐश के पीठ पीछे कोई पॉलिटिक्स नहीं करतीं और ये भी कहा था कि ऐश भी उनका बहुत लिहाज़ करती हैं. इस इंटरव्यू मे जया बच्चन ने कहा था, "वह मेरी दोस्त है. अगर मुझे उनके बारे में कुछ पसंद नहीं है, तो मैं उनके मुंह पर बोल देती हूं. मैं उनकी पीठ के पीछे पॉलिटिक्स नहीं करतीं. इसी तरह अगर वह मुझसे सहमत नहीं हैं तो वह भी बता देती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं थोड़ा और ड्रामाटिक हो सकती हूं और उन्हें और ज्यादा रिस्पेक्टफुल होना पड़ता है. वो मेरा लिहाज़ करती हैं. मैं ओल्ड हूं आप जानते हैं. बस इतना ही."

ऐश्वर्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने कहा था, "हम दोनों को ही घर पर बैठकर बेकार की बातें करना अच्छा लगता है. बशर्ते बस हम दोनों हों. हालांकि ऐश्वर्या बिजी रहती हैं. लेकिन जब भी उनके पास वक़्त होता है हम दोनों एन्जॉय करते हैं. हम बहुत ही बेहतरीब रिश्ता शेयर करते हैं."

इसके अलावा भी कई मौकों पर जया बच्चन खुलकर बहू भी की तारीफ कर चुकी हैं. ख़ासकर जिस तरह ऐश बेटी आराध्या का ख्याल रखती हैं, उसकी तारीफ भी जया जी कर चुकी हैं. "वो आराध्या का बहुत ख्याल रखती हैं. नर्स की तरह दिन भर आराध्या के काम करती रहती हैं. मैं भी कई बार मज़ाक करती हूँ कि देखो, मिस वर्ल्ड मेरी पोती की नर्स है."

Share this article