Close

सेट पर अभिषेक ने कर दी थी ऐसी हरकत, गुस्साए डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने उन्हें निकाला था बाहर (Abhishek did such a thing on set, angry director threw him out in front of Amitabh Bachchan)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. वैसे तो सालों से अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए हैं और लगातार एक्टिव हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके सामने गुस्से में आकर डायरेक्टर ने उनके बेटे अभिषेक बच्चन को सेट से बाहर निकाल दिया था और बिग बी कुछ नहीं कर पाए थे. आखिर अभिषेक बच्चन ने ऐसा क्या किया था, जिसके चलते बिग बी के सामने डायरेक्टर ने उन्हें सेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया, आइए जानते हैं.

अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी. इंडस्ट्री में अपने 23 साल के फिल्मी करियर में अभिषेक बच्चन ने कई हिट, सेमी हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में वो अपना कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि 'गुरु', 'सरकार', 'बंटी और बबली', 'जमीन', 'युवा' और 'धूम' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल ज़रूर जीता है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद जब होता था ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का झगड़ा, पत्नी को मनाने के लिए ये पैंतरा आज़माते थे एक्टर(When There Was Fight Between Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan After Marriage, Actor used to do This Thing)

एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने खुद से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हुए कहा था कि एक बार उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म के सेट से बाहर कर दिया गया था. एक्टर की मानें तो उनके साथ-साथ उनके दोस्त को भी सज़ा मिली थी. उन्होंने बताया था कि 6-7 साल की उम्र में वो अपने पिता की फिल्म की शूटिंग देखने के लिए अपने दोस्त के साथ सेट पर गए थे. इतने सालों बाद भी वो इस घटना को भूला नहीं पाए हैं.

एक्टर ने बताया कि साल 1983 में रमेश बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुकार' की शूटिंग के दौरान यह घटना उनके साथ घटी थी, जिसमें उनके पिता अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे. उनके अलावा जीनत अमान, रणधीर कपूर, टीना मुनीम जैसे सितारे भी लीड रोल में नज़र आए थे. अभिषेक की मानें तो शूटिंग के दौरान वो अपने दोस्त गोल्डी बहल के साथ सेट पर पहुंचे थे.

सेट पर पहुंचने के बाद उन्हें और उनके दोस्त को एक हरकत के लिए कड़ी सज़ा मिली थी. उन्होंने बताया कि प्रॉप्स तोड़ने की वजह से डायरेक्टर गुस्से से बौखला गए थे और उन्हें फौरन सेट से बाहर कर दिया था. अभिषेक ने बताया था कि 6-7 साल की उम्र में नकली तलवार देखकर वो काफी एक्साइटेड हो गए थे. वो अपने दोस्त के साथ मिलकर नकली तलवार से खेलने लगे थे और खेलते-खेलते तलवारें टूट गईं, जिसके बाद उन्हें सेट से क्रू होटल भगा दिया गया. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के गुस्से को शांत करने के लिए क्या करती हैं पत्नी ऐश्वर्या राय, एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा (What does wife Aishwarya Rai do to calm Abhishek Bachchan’s Anger, Actor made an Interesting Disclosure)

Abhishek Bachchan

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन के दोस्त गोल्डी बहल रमेश बहल के बेटे हैं, जो आज अपने पिता की तरह एक जानेमाने डायरेक्टर के तौर पर मशहूर हैं. इस घटना के करीब 19 साल बाद साल 2001 में गोल्डी और अभिषेक ने एक साथ फिल्म 'बस इतना सा ख्वाब है' किया था. इस फिल्म के ज़रिए गोल्डी बहल ने डायरेक्शन में अपना कदम रखा था, जबकि फिल्म में अभिषेक के साथ-साथ रानी मुखर्जी और सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article