अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत बहुत ही श्रद्धाभाव से करती हैं. आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड वाइफ्स तक को हर साल करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके लिए सेलेब्रिटी वाइफ्स कई दिन पहले से तैयारियों में जुट जाती हैं, फिर करवा चौथ के दिन व्रत रखकर सजती-संवरती हैं और रात में चांद का दीदार करने के बाद पति के हाथ से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अपने पतियों के लिए इस व्रत को करती हैं, लेकिन जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत किया था तो शाम होते ही उनका सब्र टूटने लगा था और वो बार-बार गूगल से चंद्रमा का अपडेट ले रही थीं. इस दिलचस्प किस्से का खुलासा हाल ही में खुद उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने किया था. आइए जानते हैं.
यूं तो विक्की कौशल अक्सर अपने फैन्स के साथ पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में खुलकर बातें करते हैं. फैन्स भी बी-टाउन के इस मोस्ट पॉपुलर कपल के बारे में जानने को बेताब रहते हैं और विक्की भी अपनी वाइफ कैटरीना से जुड़े दिलचस्प किस्से फैन्स के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि पहले करवा चौथ के दौरान शाम होते ही कैटरीना कैफ का सब्र टूट गया था और उन्हें गुस्सा आने लगा था. यह भी पढ़ें: ‘क्या कैटरीना कैफ डायबिटिक हैं?’ एक्ट्रेस ने शुगर लेवल ट्रैक करने के लिए लगाया पैच तो परेशान हुए फैन्स, हेल्थ को लेकर करने लगे सवाल (Is Katrina Kaif Diabetic? When Actress Applied Patch to Track Sugar Level, Fans Got Upset and Started Asking Questions About Her Health)
फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने खुलासा किया था कि शादी के बाद जब कैटरीना ने पहली बार उनके लिए करवा चौथ का व्रत किया था तो वो शाम होते-होते अपना सब्र खोती जा रही थीं. भूख से उनकी हालात खराब हो रही थी, इसलिए वो बार-बार गूगल से चंद्रमा का अपडेट ले रही थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि जब गूगल के अपडेट के हिसाब से चंद्रमा रात को 8.30 बजे तक नहीं निकला तो कैटरीना ने क्या किया.
विक्की ने बताया कि अपने पहले करवा चौथ पर कैटरीना ने गूगल से पूछा था कि वो चंद्रमा को कब तक देख पाएंगी? उनके सवाल के जवाब में गूगल ने बताया कि चंद्रमा रात को 8.30 बजे निकलेगा. विक्की की मानें तो उन्होंने कैटरीना से कहा कि चांद गूगल की बात नहीं सुनेगा, ये तभी आएगा जब चाहेगा. गूगल बादलों की गति की भविष्यवाणी नहीं कर सकता. हालांकि गूगल अपडेट के मुताबिक उस रात समय पर चांद नहीं निकला.
एक्टर ने बताया कि जब चांद निकलने में देरी हुई तो कैटरीना परेशान होकर बोलीं कि अभी तक चांद नहीं निकला. उन्होंने आगे बताया कि मैंने कहा- ‘ऐसा नहीं है कि मैं इसे बोल रहा हूं कि ये ना आए. यह जब चाहेगा तब आ जाएगा.’ एक्टर की मानें तो गूगल के बताए अपडेट के अनुसार रात 8.30 बजे तक वो ठीक थीं, लेकिन जब उसके बाद भी चांद नजर नहीं आया तो उन्होंने कहा- ‘अब मुझे भूख लग रही है.’ यह भी पढ़ें: ‘वो ब्रेकअप एक आशीर्वाद जैसा था…’ आखिर रणबीर कपूर से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ ने क्यों कही थी यह बात (‘That Breakup Was Like a Blessing…’ Why Did Katrina Kaif Said This After Separation From Ranbir Kapoor?)
गौरतलब है कि एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि करवा चौथ पर उनके पति विक्की कौशल ने भी उनकी सलामती के लिए व्रत रखा था. एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने विक्की से ऐसा करने के लिए नहीं कहा था, बावजूद इसके विक्की ने उनके लिए व्रत रखा और उनका दिल जीत लिया. बता दें कि सीक्रेट डेटिंग के बाद कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में ग्रैंड वेडिंग की थी.
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…