Close

‘क्या कैटरीना कैफ डायबिटिक हैं?’ एक्ट्रेस ने शुगर लेवल ट्रैक करने के लिए लगाया पैच तो परेशान हुए फैन्स, हेल्थ को लेकर करने लगे सवाल (Is Katrina Kaif Diabetic? When Actress Applied Patch to Track Sugar Level, Fans Got Upset and Started Asking Questions About Her Health)

बॉलीवुड की बार्बी डॉल और खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों फिल्मों में कम नजर आ रही हैं, लेकिन जब भी वो किसी इवेंट पर नजर आती हैं तो फैन्स उनकी सादगी और अदा को देखकर मोहित हो जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक नवरात्रि इवेंट (Navratri Event) में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इवेंट में शामिल होने के लिए उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी को चुना, जिसे डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कैटरीना के ट्रेडिशनल अवतार ने फैन्स का दिल जीत लिया, लेकिन इन सबके बीच फैन्स का ध्यान एक्ट्रेस के हाथ पर चिपके काले पैच पर चला गया, जिसके बाद एक्ट्रेस के हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर करते हुए फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या कैटरीना डायबिटिक हैं?

नवरात्रि इवेंट में शामिल हुईं कैटरीना कैफ के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो न सिर्फ फैन्स से मिल रही हैं, बल्कि उनके साथ एक्ट्रेस को सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है. बेशक, उन्होंने अपने लुक और खूबसूरती से इवेंट में चार चांद लगा दिए, लेकिन उनके हाथ पर चिपके काले पैच ने उनकी हेल्थ को लेकर फैन्स की चिंता भी बढ़ा दी है. यह भी पढ़ें: ‘वो ब्रेकअप एक आशीर्वाद जैसा था…’ आखिर रणबीर कपूर से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ ने क्यों कही थी यह बात (‘That Breakup Was Like a Blessing…’ Why Did Katrina Kaif Said This After Separation From Ranbir Kapoor?)  

कैटरीना की जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, उनमें उनके हाथ पर काले रंग का पैच साफ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर परेशान फैन्स कमेंट सेक्शन में सवाल कर रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस ठीक हैं या कहीं वो डायबिटिक तो नहीं हो गई हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'क्या वह ठीक हैं?' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'यह मेडिकल पैच जैसा लग रहा है', वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'क्या कैटरीना डायबिटिक हैं?'

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना कैफ की हाथ पर चिपका काला पैच कथित तौर पर डायबिटिज पैच है, जिसका उपयोग ब्लड शुगर लेवल को चेक करने के लिए किया जाता है. इस तरह के पैच को ग्लूकोज मॉनिटर यानी सीजीएम के तौर पर भी जाना जाता है. इस पैच का इस्तेमाल अक्सर डायबिटिज से पीड़ित लोग करते हैं, जो पूरे दिन ग्लूकोज लेवल को ट्रैक करने में मदद करता है. यह भी पढ़ें: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा ‘ देखकर कैटरीना कैफ ने की देवर सनी कौशल की जमकर तारीफ, कही ये बात- कभी परेशान नहीं करूंगी (Katrina Kaif Praises Devar Sunny Kaushal For Phir Aayi Haseen Dilruba)

बहरहाल, कैटरीना कैफ डायबिटिक हैं या नहीं, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक तरफ जहां लोग इस पैच को डायबिटिज से जोड़कर देख रहे हैं तो कई लोग इसे अन्य चीजों से भी जोड़ रहे हैं. एक यूजर की मानें तो यह अल्ट्राह्यूमन जैसा कोई फिटनेस ट्रैकर हो सकता है, जो ब्लड शुगर, हार्ट बीट और स्लीप पैटर्न को मॉनिटर करता है.

Share this article