बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मनोज वाजपेया एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका नाम सुनकर ही लोग फिल्म देखने चले जाते हैं. कह सकते हैं कि किसी फिल्म के हिट होने की गारंटी होते हैं मनोज वाजपेयी. फिल्म ही नहीं, बल्कि उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग का जलवा वेब सीरीज में भी दिखाया है. उन्होंने हमेशा इस बात को साबित किया है कि वो हर तरह के किरदार में खुद को फिट साबित कर सकते हैं. जहां तक एक्टर के पर्सनल लाइफ की बात है, तो वहां भी वो एक फरफेक्ट पति और पिता हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि मनोज वाजपेयी का नाम भी कभी किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, वो भी तब जब उनकी शादी हो चुकी थी?
बिहार के एक किसान परिवार में जन्में मनोज वाजपेयी लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले जा रहे हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड के प्रतिभावान और मशहूर अभिनेताओं में होती है. हर ओर से परफेक्ट मनोज वाजपेयी की जिंदगी भी एक बार उस मोड़ पर आई जब उनका नाम इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस के साथ काफी ज्यादा जोड़ा गया, जब वो शादी शुदा थे. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी हैं.
कहा जाता है कि फिल्म ‘बेवफा’ और ‘फरेब’ की शूटिंग के दौरान शमिता और मनोज एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे. दोनो एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. शमिता तो मनोज को लेकर काफी सीरियस भी थीं, लेकिन मनोज वाजपेयी के शादी-शुदा होने की वजह से दोनों अपनी लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाए और कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर कभी कुछ रिएक्ट नहीं किया. इस खबर के सामने आने के बाद शमिता शेट्टी विवादों में घिर गई थीं.
बताया जाता है कि मनोज वाजपेयी ने दो शादी की है. उन्होंने पहली शादी तब की थी, जब वो स्ट्रगल ही कर रहे थे. दिल्ली की एक लड़की से उन्होंने पहली शादी की थी. वो शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और कुछ ही समय बाद टूट गई. इसके बाद साल 2006 में मनोज वायपेयी ने एक्ट्रेस नेहा से शादी की. नेहा के साथ वो अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
बात करें मनोज वायपेयी के करियर की तो उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘स्वाभिमान’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरआत की थी. उसके बाद फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में काम मिला. इसी फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अपने दमदार अभिनय के दम पर वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…
अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' (Phule controversy) ) इन दिनों सुर्खियों में…
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) साल 2024 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में…
इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…