लड़कियों का सामना कई बार ऐसे लोगों से हो जाता है जो कैरेक्टर के बुहत ही ज्यादा गंदे होते हैं. हद तो तब हो जाती है जब कम उम्र की बच्चियों के साथ भी लोग गंदी हरकत करने से बाज नहीं आते हैं. आए दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभनेत्रियां अपने साथ हुए ऐसे हादसों को शेयर करतीं हैं, जो हमें काफी ज्यादा हैरान करती हैं. साथ ही ये सबक भी दे जाती है कि किसी भी इंसान के ऊपर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया है टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने. एक्ट्रेस के साथ उनके ट्यूशन टीचर ने ही ऐसी हरकत की थी कि उसे याद कर आज भी वो परेशान हो जाती हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो शानदार एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही अपने बेबाकी के लिए भी वो काफी ज्यादा पॉप्युलर हैं. लेकिन अब उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा पश्चाताप होता है कि जिस टीचर ने उनके साथ गंदी हरकत की थी, उसके खिलाफ उन्हें पुलिस में शिकायत कर सख्त कदम उठाना चाहिए था. दरअसल हाल ही में देवोलिना ‘लेडीज वर्सेज जेंटलमैन 2’ में पहुंची थीं. इसी शो में एक्ट्रेस ने अपनी ज़िंदगी का ये हादसा शेयर किया है.
देवोलिना ने बताया कि बचपन में मैथ पढ़ने के लिए एक टीचर के पास वो ट्यूशन के लिए जाती थीं. उसी मैथ के टीचर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने साथ हुए इस हादसे का जिक्र कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि, “मैं जिस मैथ टीचर के पास पढ़ने जाती थी वो बहुच अच्छे टीचर थे. मेरी दो बेस्टफ्रैंड के साथ सभी बच्चे उनके पास पढ़ने जाया करते थे. कुछ दिनों बाद ही किसी वजह से मोरी दोनों दोस्तों ने वहां जाना छोड़ दिया. मैं अकेली जाने लगी. एक दिन मेरे टीचर ने मेरे साथ अजीब और गंदी हरकत करने की कोशिश की”
देवोलिना ने कहा कि, टीचर के इस हरकत के तुरंत बाद ही उन्होंने अपने घर जाकर अपने मां-पापा को टीचर की सच्चाई बताई, जिसके बाद उन्होंने टीचर की पत्नी से इस बात की शिकायत की. हालांकि दोवोलिना तो टीचर के खिलाफ सख्त कदम उटाते हुए पुलिस में शिकायत करना चाहती थीं, लेकिन उनके मां-पापा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. देखें देवोलिना का वो वायरल वीडियो –
देवोलिना ने बात करते हुए कहा कि उनकी वो दोनों दोस्तों ने भी शायद इसी वजह से ट्यूशन छोड़ा होगा, लेकिन उन लोगों ने कुछ बताया नहीं क्योंकि उन्हें लगा होगा कि लोग क्या कहेंगे. अपनी आपबीती सुनाते हुए देवोलिना ने हर एक पैरेंट्स से कहा कि अगर किसी भी बच्चे के साथ ऐसा कुछ होता है तो उन्हें चुप नहीं बैठना चाहिए, बल्कि सख्त एक्शन अवश्य लेना चाहिए. बता दें कि गोपी बहु की भूमिका से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस देवोलिना ‘बिग बॉस 15’ की लेटेस्ट वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…