- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
कपिल शर्मा ने अपने फैन की बेटी क...
Home » कपिल शर्मा ने अपने फैन की ब...
कपिल शर्मा ने अपने फैन की बेटी के लिए जो किया, वो हर किसी का दिल जीत रहा है (What Kapil Sharma Did For His Fan’s Daughter Is Winning Everyone’s Heart)

अपने कॉमेडी से हर किसी को हंसाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. हर कोई कपिल के शो में जाने की ख्वाहिश रखता है. भले ही कपिल अपने शो में मौजूद ऑडियंस का मज़ाक बनाने से पीछे नहीं हटते हैं. बावजूद इसके हर कोई उनके शो का हिस्सा बनना चाहता है. अब कपिल के एक फैन ने उनसे ऐसी रिक्वेस्ट कर दी जिसकी उस फैन को उम्मीद नहीं थी कि कपिल उनके इस रिक्वेस्ट को मानेंगे, लेकिन कपिल ने अपने उस फैन के रिक्वेस्ट को तुरंत मान लिया. अब कपिल के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है.
दरअल कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एक फैन ने उनसे रिक्वेस्ट किया था कि उन्हें कपिल अपने शो में बुला ले, क्योंकि उनकी बेटी कपिल की बहुत बड़ी फैन है और वो कपिल के शो को देखना बहुत ज्यादा पसंद करती है. उस यूज़र ने कपिल से रिक्वेस्ट की कि वो उनकी बेटी और उन्हें अपने शो में बुला लें. अब ये तो आप भी जानते हैं कि कपिल शर्मा ट्वीटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से अक्सर बातचीत करते रहते हैं. ऐसे में जैसे ही उन्होंने अपने उस फैंस के रिक्वेस्ट वाला ट्वीट देखा, उन्होंने उसे शो में आने का न्यौता दे दिया.
मनीष नाम के उस यूज़र ने ट्वीटर पर बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कपिल को टैग करके लिखा है, “मेरी बेटी की मुंबई की पहली ट्रिप है. वो आपके (कपिल शर्मा) शो को लाइव देखना चाहती है. उसे आपका शो बहुत पसंद है. हम यहां से (मुंबई से) 23 नवंबर को सुबह वापस चले जाएंगे. प्लीज कपिल पाजी, उसे और मेरी फैमिली को आपके शो का हिस्सा बनने का एक चांस दें.”
यूज़र के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लिखा कि, “ब्रदर हम कल (22 नवंबर) को शूटिंग कर रहे हैं. प्लीज़ मुझे अपना कॉन्टैक्ट भेजें. मेरे टीम का कोई सदस्य आपसे संपर्क कर लेगा और आपके लिए व्यवस्था कर देगा. थैंक यू.” देखें कपिल और उस यूज़र का ट्वीट –
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जैसे ही अपने उस फैन को रिस्पॉन्स दिया उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद तो और दूसरे फैन की रिक्वेस्ट आनी भी शुरु हो गई कि, “कपिल हमें भी शो में बुला लीजिए.”
बता दें कि इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा’ शो में फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान (Salman Khan) पहुंचे थे. तो वहीं कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धमाका’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इसके साथ दोनों फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद रही. हर बार की तरह कपिल का ये एपिसोड भी धमाकेदार रहा.