FILM

जब इन लोगों के साथ जुड़ा परिणीति चोपड़ा का नाम, अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं राघव चड्ढा की दुल्हनियां (When Parineeti Chopra’s name was linked with these people, Raghav Chadha’s bride Came in Headlines for Her Affairs)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, कपल की शादी की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से शुरु हो गई हैं. उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग से पहले कुछ रस्में दिल्ली में अदा की जाने वाली हैं और दोनों के घर प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु हो गए हैं. भले ही परिणीति काफी समय से राघव चड्ढा के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों बनी हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राघव की दुल्हनियां का कई हस्तियों से नाम जुड़ चुका है और वो अपने अफेयर्स की खबरों को लेकर काफी चर्चा में भी रह चुकी हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

अर्जुन कपूर

परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘इश्कजादे’ में काम किया था. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था, लेकिन फिल्म के साथ-साथ दोनों के अफेयर की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि रिलेशनशिप की खबरों पर कभी भी परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने खुलकर बात नहीं की. यह भी पढ़ें: ‘शुध्द देसी रोमांस’ के 10 साल पूरे होने पर परिणीति चोपड़ा को आई दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की याद, कहा- तुम बहुत याद आते हो! (Parineeti Chopra Remembers Late Sushant Singh Rajput As ‘Shuddh Desi Romance’ Completes 10 Years)

आदित्य रॉय कपूर

अर्जुन कपूर से डेटिंग की खबरों के बाद परिणीति का नाम ‘दावत ए इश्क’ एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ा. दोनों के अफेयर की खबरों ने एक समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की थी.

उदय चोपड़ा

बताया जाता है कि फिल्म ‘इश्कजादे’ कि शूटिंग के दौरान जहां अर्जुन कपूर के साथ परिणीति के अफेयर की खबरें उड़ीं तो वहीं फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा के साथ भी परिणीति के अफेयर की अफवाहें काफी लाइमलाइट में रही थीं.

हार्डी संधू

फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ के दौरान परिणीति चोपड़ा को पंजाबी एक्टर हार्डी संधू के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों ने भी इन खबरों पर खुलकर कुछ नहीं कहा.

मनीष शर्मा

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा का नाम फिल्म मेकर मनीष शर्मा से भी जोड़ा जा चुका है. एक समय ऐसा था जब मनीष शर्मा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर परिणीति काफी चर्चा में थीं.

आपको बता दें कि इन सबके साथ अफेयर्स की खबरों के चलते सुर्खियां बटोर चुकीं परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा से इसी साल 13 मई को दिल्ली में रोका किया था, जिसमें दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. अब 24 सितंबर को राघव और परिणीति शादी के पवित्र बंधव में बंध जाएंगे. यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस दिन लेंगे उदयपुर में सात फेरे, जानें क्या है सारी डिटेल्स? (Parineeti Chopra-Raghav Chadha To Get Married In Udaipur On September 23-24)

बहरहाल, परिणीति चोपड़ा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक के करियर में ‘इश्कजादे’, ‘ऊंचाई’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘केसरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘जबरिया जोड़ी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli