बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ख़बरों के अनुसार लव बर्ड राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे और शादी की सभी रस्में 23 और 24 सितम्बर को अदा की जाएंगी.
मीडिया से मिली खबरों के मुताबिक ये खबर सुनने में आ रही है कि आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा राजस्थान के उदयपुर में इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी की सभी रस्में 23 और 24 सितम्बर को लीला पैलेस और ओबेरॉय विलास में संपन्न की जाएंगी, जिसमें मेंहदी और हल्दी का कार्यक्रम रखा जाएगा.
सूत्रों के अनुसार शादी में फंक्शन में करीबन 200 से ज्यादा मेहमानों के रहने की व्यवस्था की जाएगी और 50 से अधिक वीवीआईपी मेहमान शादी के समारोह में शामिल हो सकते हैं.
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए उदयपुर के लीला पैलेस और उदयविलास होटल को बुक कर लिया गया है. सभी मेहमानों को इन दोनों होटलों में ठहराया जाएगा. जैसे ही कपल की फैमिली ने होटल्स की बुकिंग कन्फर्म की तभी यहाँ पर शादी की तैयारियां शुरू हो गई. ऐसा भी सुनने में रहा है कि शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान सहित कई नेता शामिल होंगे.
एक्ट्रेस की कजिन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी इस शादी में शामिल होने के लिए भारत आएंगे. बुक किए गए होटल के एक सूत्र के अनुसार- हल्दी सेरेमनी, मेहंदी और लेडीज संगीत शादी शादी के कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होंगे.
शादी संपन्न होने के बाद कपल हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिसेप्शन आयोजित करेगा. राजस्थान के लीला पैलेस और उदयविलास के अतिरिक्त आसपास के तीन होटलों में भी मेहमानों के लिए बुकिंग की गई है। वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनज़र खुफिया अधिकारियों द्वारा होटलों का निरीक्षण कराया गया है.