Close

‘शुध्द देसी रोमांस’ के 10 साल पूरे होने पर परिणीति चोपड़ा को आई दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की याद, कहा- तुम बहुत याद आते हो! (Parineeti Chopra Remembers Late Sushant Singh Rajput As ‘Shuddh Desi Romance’ Completes 10 Years)

 फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' को आज 10 साल पूरे गए हैं. अपनी फिल्म के 10 साल पूरे होने की ख़ुशी में परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी मज़ेदार यादों को शेयर किया है और इसी मज़ेदार याद के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म के को-स्टार्स दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर को भी याद किया है।

डायरेक्टर मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म शुद्ध देसी रोमांस 6 सितंबर 2013 को रिलीज़ हुई. आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे हो गए हैं. रोमांटिक कॉमेडी वाली इस फिल्म में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा, वाणी कपूर और ऋषि कपूर थे. इस फिल्म को दर्शकों की काफी वाहवाही मिली.

फिल्म के 10 साल पूरे होने की ख़ुशी में परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कोस्टार्स के साथ वाली मज़ेदार यादों को शेयर किया. इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर को याद किया.

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘समय मानो पंख लगाकर उड़ रहा है. इस फिल्म को रिलीज़ हुए एक दशक हो गया है. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी यादें आज भी ताजा हैं. यह फिल्म हंसी-मजाक, थकाऊ शूट्स और खूबसूरत यादों की एक जर्नी थी.

इसी नोट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा- दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते हए इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव बड़ा शानदार था, ऋषि सर आपको बहुत मिस करती हूँ. सुशांत, तुम बहुत बहुत याद आते हो. तुम मेरे फेवरेट को-स्टार्स में से एक हो.

परिणीति की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है. यूजर्स जमकर इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं और सुशांत सिंह को याद करते नजर आ रहे है. किसी ने लिखा, ‘सुशांत आप सच में बहुत याद आते हैं, तो किसी ने लिखा, ‘इस फिल्म का अट्रेक्शन ही अलग ही लेवल का है. सुशांत सच में याद आते हैं.

Share this article