FILM

जब प्रियंका चोपड़ा को सताने लगा था मालती मैरी को खो देने का डर, बेटी को लेकर देसीगर्ल की है यह ख्वाहिश (When Priyanka Chopra was in Fear of Losing Malti Marie, This is Actress Wish for Her Daughter)

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने टैलेंट से दर्शकों को कायल करने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस पिछले साल जनवरी में सरोगेसी के ज़रिए माता-पिता बने थे. कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’ रखा है. प्रियंका और निक अपनी लाड़ली पर जान छिड़कते हैं, साथ ही वो अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. हालांकि अपने एक हालिया इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने मालती मैरी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें अपनी बेटी को खोने का डर सताने लगा था. इसके साथ ही उन्होंने बेटी को लेकर अपनी ख्वाहिश के बारे में बताया है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि मालती मैरी एक प्रीमेच्योर बेबी हैं और जब उनकी बेटी का सरोगेसी के ज़रिए जन्म हुआ था, तब उन्हें ऐसा लगा था कि वो उसे खो देंगी. प्रियंका और निक के घर आने से पहले उनकी बेटी को अस्पताल के एनआईसीयू में करीब 100 दिनों तक रहना पड़ा था. यह भी पढ़ें:जान्हवी कपूर से लेकर दिशा पटानी तक, जानें बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को 10वीं क्लास में मिले थे कितने मार्क्स (From Janhvi Kapoor to Disha Patani, Know 10th Class Marks of These Bollywood Actresses)

प्रियंका ने बताया कि मालती के जन्म के बाद वो अपना पहला ‘मदर्स डे’ तक नहीं मना पाई थीं, क्योंकि उन्हें मां बने लंबा समय नहीं हुआ था. एक्ट्रेस की मानें तो उनकी नन्ही सी बेटी ने उनके हाथ को अपनी उंगली के चारों ओर लपेट लिया था. देसीगर्ल ने कहा कि जब मालती मैरी का जन्म हुआ तब, मैं यह भी नहीं जानती थी कि इसे कैसे और क्या सिखाउंगी, क्योंकि मेरे पास खुद कुछ नहीं है.

प्रियंका ने आगे बताया कि मैं कई बार उसे खोने के इतने करीब थी कि वो उसे बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी, लेकिन वक्त के साथ-साथ चीज़ें बेहतर होती गईं और आज मैं अपनी बेटी के साथ बेहद खुश हूं. बेटी को लेकर अपनी ख्वाहिश ज़ाहिर करते हुए प्रियंका ने बताया कि वो अपनी बेटी को खुश देखना चाहती हैं.

एक्ट्रेस की यही ख्वाहिश है कि उनकी बेटी सबसे ज्यादा खुश रहे. वह एक सुपर स्माइली, खुश बच्ची है और उनका मकसद ही उसे खुश देखना है. उन्होंने कहा कि हर बार जब वो मुस्कुराती है तो उसकी मुस्कान से मेरी दुनिया रोशन हो जाती है और मैं बस यही करना चाहती हूं.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2 दिसंबर 2018 को राजस्थान के उदयपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. शादी के करीब चार साल बाद जनवरी 2022 में प्रियंका और निक सरोगेसी के ज़रिए पैरेंट्स बने. कपल की बेटी का जन्म निर्धारित डेट से करीब 12 हफ्ते पहले ही हो गया. प्रीमेच्योर बर्थ होने की वजह से उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा.  यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के ये सितारे अपने नखरे और गुस्से के लिए हैं काफी मशहूर (From Kareena Kapoor to Salman Khan, These Bollywood Stars are Famous for Their Tantrums and Anger)

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका द रूसो ब्रदर्स की सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में काम करने के बाद हॉलीवुड की नाडिया बन गई हैं, जो अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है. प्रियंका ने इस सीरीज़ का प्रमोशन भारत समेत अलग-अलग देशों में किया है. प्रियंका जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli