Entertainment

‘तुम मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना…’ जानें जिया खान ने अपने 6 पन्नों के सुसाइड नोट में क्या लिखा था, जिया सुसाइड केस में 10 साल बाद आया फैसला (‘You tortured me everyday, you shattered my dreams’ Know what Jiah Khan Had written in her suicide note, Actor Sooraj Pancholi is finally acquitted in the case)

जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड केस को 10 साल बीत चुके हैं और आज उनके डेथ इस केस में फाइनल फैसला (Jiah Khan Death Case) आ चुका है, जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी, कर दिया गया है. जिया खान 3 जून, 2013 के दिन जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. जिया की मौत के बाद पुलिस को उनके पास से 6 पन्ने का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें जिया ने सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर टार्चर करने, धोखा देने और झूठ बोलने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. आइये जानते हैं जिया ने अपने सुसाइड नोट (Jiah Khan’s suicide case) में और क्या लिखा था.

अब मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं


जिया ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, “मैं नहीं जानती कि तुमसे कैसे कहूं, लेकिन अब मैं कह सकती हूं, क्योंकि अब मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. तुम जब इसे पढ़ रहे होंगे, तब तक मैं जा चुकी हूं या जाने वाली होऊंगी. मैं अंदर से टूट चुकी हूं. तुम्हें शायद ये पता न हो, लेकिन तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर हुआ कि मैं तुम्हारे प्यार में खुद को खो बैठी. मैं तुम्हें टूटकर चाहने लगी. लेकिन तुमने मुझे रोज तड़पाया, तकलीफ दी, सताया. इन दिनों मुझे ज़िंदगी में कोई रोशनी नहीं दिख रही है. सुबह आंख खुलती है तो बिस्तर से उठने का मन नहीं करता. एक समय था, जब मैं अपना जीवन, आनेवाला हर कल तुम्हारे साथ देखती थी. लेकिन तुमने मेरे सपने को चकनाचूर कर दिए. अब लगता है कि मैं अंदर से मर चुकी हूँ.”

तुमने प्यार के बदले मुझे धोखा और झूठ दिया

जिया ने आगे लिखा था, “मैंने तुम्हें कितना प्यार किया, कितनी परवाह की, लेकिन बदले मुझे मिला तुम्हारा धोखा और झूठ. मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही. तुम्हारे लिए खूबसूरत दिखने की कोशिश करती रही. लेकिन तुम्हें इन बातों से कोई मतलब नहीं था. मुझे प्रेग्नेंट होने में डर लगता था, फिर भी मैं तुम्हें खुद को सौंपती रही. खुद को दर्द देती रही. मैं खा या सो नहीं पा रही हूं मैं कुछ सोच या कुछ नहीं कर पा रही हूं. मैं हर चीज से दूर भाग रही हूं. करियर के बारे में तो अब सोच भी नहीं पा रही हूँ. जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, तो मैं बहुत एक्साइटेड थी. डिसीप्लिंड थी. मुझे खुद से काफी उम्मीदें भी थीं. फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया. मुझे लगा अब मेरे ख्वाबों को नई उड़ान मिलेगी.”

इतना दर्द, रेप,गाली-गलौज और टॉर्चर झेला था. मैं ये डिजर्व नहीं करती थी


“न जाने क्यों किस्मत ने हमें मिलवाया था. इतना दर्द, रेप,गाली-गलौज और टॉर्चर झेला था. मैं ये डिजर्व नहीं करती थी. मुझे आपकी नज़रों में न तो कोई प्यार दिखा न कमिटमेंट. मुझे हर दिन इस बात का डर सताने लगा कि तुम मुझे मानसिक या शारीरिक रूप से हर्ट करोगे. तुम्हारी लाइफ पार्टी करने और औरतों के इर्द गिर्द ही घूमती थी. जबकि मेरी लाइफ में सिर्फ आप थे और मेरा काम था. अगर मैं यहां रहूंगी तो मुझे तुम्हारी ज़रूरत महसूस होती रहेगी और मैं तुम्हें मिस करूंगी. इसलिए मैं अपने 10 साल के करियर और अपने सपनों को अलविदा कह रही हूँ.”

तुम मुझे आधी रात को घर से निकाल देते थी


“मुझे किसी ने बताया था कि तुम मुझे चीट कर रहे हो. लेकिन मैंने तुम पर भरोसा बनाए रखा. लेकिन इस बात के कोई मायने नहीं रह जाते अगर आप तकलीफ में हैँ. जिस इंसान से आप प्यार करते हैं, वो आपको गलियां दे, धमकी दे, मारपीट करे और चीट करे दूसरी लड़कियो के लिए… इससे बड़ी तकलीफ क्या हो सकती है. मैं तुम्हारे प्यार के लिए तुम्हारे घर आती थी, लेकिन तुम मुझे आधी रात को घर से निकाल देते थे, मुझसे हमेशा झूठ बोलते रहते थे.”

मैंने अपना बेबी गिरवा दिया. दर्द में तड़पती है.

“तुमने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी. मैंने अपना बेबी गिरवा दिया. एबॉर्शन करवा लिया. इसके दर्द में तड़पती रही, लेकिन तुम मुझसे दूर ही रहे. तुमने वादा किया था कि हमारे अफेयर को एक साल पूरा होते ही तुम मुझसे सगाई कर लोगे. लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया. तुम पार्टी और औरतों में ही बिजी रहे.”

मेरे पास सब कुछ था. अब कुछ भी नही बचा है

“मैं बस ज़िंदगी में एक ही चीज़ चाहती थी वो थे तुम. लेकिन तुमने मुझसे हर खुशी छीन ली. जब मैं तुम्हारे लिए रोती तो तुम्हारे चेहरे पर शिकन तक नहीं होती थी. इस सबके बाद मेरे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाता. अब मेरे पास सिर्फ टूटे सपने हैं और झूठे वादे हैं. इसलिए अब मैं ये सब छोड़कर जा रही हूँ. अब मैं ऐसी नींद सोना चाहती हूं, जिससे कभी जागना न पड़े. मेरे पास सब कुछ था. अब कुछ भी नही बचा है. तुम्हारे साथ रहते हुए भी मुझे इतना अकेला महसूस हुआ. तुमने मुझे अकेला और कमजोर बना दिया. मैं ऐसी नहीं थी.”

बता दें कि जिया खान की मौत के बाद उनकी मां ने एक्टर सुरज पंचोली पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद स पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत मिल गई थी. आज इस केस में कोर्ट सूरज पंचोली को लेकर अपना फैसला सुनानेवाली थी, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार् था. मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी किया है.

 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli