फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली सारा अली खान अपने व्यवहार और बेबाक अंदाज से भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं. सारा भगवान में भी गहरी आस्था रखती हैं, इसलिए वो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर किसी न किसी धार्मिक यात्रा पर जरूर जाती हैं, लेकिन कई बार उन्हें हिंदू धार्मिक स्थलों की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है, जिसका एक बार एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि वो सभी धर्म मानती हैं.
जी हां, हिंदू मां अमृता सिंह और मुस्लिम पिता सैफ अली खान के घर जन्मीं सारा अली खान धार्मिक रूप से धर्मनिरपेक्ष माहौल में पली बढ़ी हैं. वो जितना सम्मान मुस्लिम धर्म का करती हैं, उतना ही सम्मान हिंदू धर्म का भी करती हैं. सारा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शायरी से लेकर धार्मिक स्थलों की यात्राओं तक की झलकियां शेयर करती हैं. यह भी पढ़ें: सारा अली खान, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानें नेटवर्थ के मामले में किसने मारी बाजी (Who Is The Richest Among Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor and Ananya Pandey, Know Who Won in Terms of Net Worth)
हालांकि उन्हें उस वक्त ट्रोलिंग का सामना सबसे ज्यादा करना पड़ता है जब वो हिंदू धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाती हैं. लोग अक्सर उनसे सवाल करते हैं कि मुस्लिम होने के बावजूद वो हिंदू मंदिरों में क्यों जाती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने एक बार ऐसा जवाब दिया था कि लोगों की बोलती ही बंद हो गई और उन्होंने अपने जवाब से सबका दिल जीत लिया.
एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैं यह कह चुकी हूं और फिर से कहूंगी… मैं अपने काम को बहुत सीरियस लेती हूं. उन्होंने कहा था कि लेकिन धर्म को लेकर मेरी निजी मान्यता है. मैं अजमेर शरीफ भी उतनी ही शिद्दत से जाऊंगी, जितनी शिद्दत से बंगला साहिब और महाकाल के दरबार में जाऊंगी. मैं जाती रही हूं और जाती रहूंगी.
सारा ने आगे कहा कि जिसको जो भी बोलना है, वो बोल सकता है, मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन कहीं भी जाने के लिए सबसे जरूरी बात यह होती है कि आपको वहां की एनर्जी अच्छी लगनी चाहिए. सारा की मानें तो उनका जन्म एक सेक्युलर फैमिली में हुआ है और वो सभी धर्म मानती हैं. उनकी परवरिश धर्मनिरपेक्ष माहौल में हुई है, इसलिए वो सभी धर्मों को एक समान मानती हैं. यह भी पढ़ें: सारा अली खान- हम भाग्यशाली हैं, जो ऐसे देश में रहते हैं… (Sara Ali Khan- Hum Bhagyshali Hain, Jo Aise Desh Mein Rahte Hain…)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही अनुराग बसु की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आएंगी, जो 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और फातिमा सना शेख जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मा प्रोडक्शन की आनेवाले फिल्म में सारा अली खान, आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही हैं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…