बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, जो हाल ही में यानी 9 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहिद कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं और वो कमाल के डांसर भी हैं. जी हां, अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया है. बैकग्राउंड डांसर के तौर पर उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ एक गाने की शूटिंग की थी, जिसे वो अपनी लाइफ का सबसे बुरा दिन बताते हैं. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
इस बात से तो अधिकांश लोग वाकिफ हैं कि शाहिद कपूर ने साल 2008 में आई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था, लेकिन अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले वो एक बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे. शाहिद ने ऐश्वर्या राय के साथ एक गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया किया है. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर को मीरा राजपूत की इस आदत से होती है चिढ़, एक्टर ने खोली पत्नी की पोल (Shahid Kapoor Gets Irritated by This Habit of Mira Rajput, Actor Revealed His Wife’s Secret)
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘ताल’ के गाने ‘कहीं आग लगे लग जाए’ की शूटिंग को याद करते हुए कहा कि यह उनकी ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन था. आखिर एक्टर के लिए यह ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन क्यों है, इसका खुलासा भी एक्टर ने किया.
शाहिद ने इस रोचक किस्से का ज़िक्र करते हुए बताया कि जब वो फिल्म ‘ताल’ के इस गाने की शूटिंग के लिए सेट पर जा रहे थे, तब रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट होने की वजह से वो बुरी तरह से घबरा गए थे, लेकिन उन्हें हर हाल में शूटिंग के सेट पर पहुंचा था, लिहाज़ा उन्होंने हार नहीं मानी और किसी तरह गाने की शूटिंग करने के लिए पहुंच गए.
इंटरव्यू में शाहिद ने आगे बताया था कि सेट पर पहुंचकर उन्होंने किसी तरह गाने की शूटिंग की और जब काफी मेहनत के बाद एक बढ़िया शॉट मिला तो उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई और वो अपने सारे दर्द भूल गए. एक्टर की मानें तो उस दिन उनका एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन अच्छा शॉट मिलने से वे बेहद खुश भी हुए थे, इसलिए एक्टर इस दिन को अच्छे और बुरे दोनों ही दिनों के तौर पर याद करते हैं. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर को जब 9 साल की उम्र में हो गया था प्यार, सौतेले पिता राजेश खट्टर ने सुनाया एक्टर के बचपन के प्यार का दिलचस्प किस्सा (Shahid Kapoor fell in love with a girl when he was just 9 years old, Shahid’s step father Rajesh Khattar recalls the interesting story)
गौरतलब है कि बीते 9 जून को रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ फैन्स को काफी पसंद आ रही है और उनकी एक्टिंग की सराहना की जा रही है. इसके अलावा एक्टर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो जल्द ही नज़र आएंगे.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…