सुंबुल तौकीर टीवी की एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि सांवले रंग की वजह से करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को काफी ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस किया और सांवली होने के बाजूद आज वो फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं. सुंबुल तौकीर खान स्टार प्लस के शो ‘इमली’ में इमली आर्यन सिंह राठौर की भूमिका के लिए जानी जाती हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के करियर के शुरुआती दिनों के बारे में…
‘इमली’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सुंबुल तौकीर को ‘बिग बॉस 16’ में भी काफी पसंद किया गया था. उनकी सादगी और ज्यादा न बोलने की अदा हर किसी को भा गई थी. वो भले ही ज्यादा मेकअप नहीं करतीं या फिर स्टाइलिश नहीं दिखती हैं, बावजूद इसके उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. यह भी पढ़ें: सुंबुल तौकीर ने शेयर कीं अपने पिता की दूसरी शादी की तस्वीरें, ट्रेडिशनल तरीके से घर पर निभाई निकाह की सभी रस्में (Sumbul Touqeer Shares Pictures From Her Father’s Second Wedding, The Family Went For A Traditional Nikah At Home)
आपको बता दें कि सुंबुंल ने काफी कम एज में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. साल 2011 में सुंबुल को सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में शुभदा के किरदार में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने ‘जोधा अकबर’ में मेहताब का किरदार निभाया था. वो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ जैसे डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इतना ही नहीं सुंबल को ‘वारिस’ और ‘इशारों इशारों में’ जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है.
सांवली रंगत वाली सुंबुल तौकीर बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2019 में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें दर्शकों के बीच सही मायनों में पहचान ‘इमली’ सीरियल से मिली. इस सीरियल के बाद जब वो ‘बिग बॉस 16’ में नज़र आईं तो फैन्स उनकी सिंपलिसिटी और कम बोलने की आदत के कायल हो गए.
‘इमली’ में अपने दमदार किरदार के दम पर शोहरत हासिल करने वाली सुंबुल तौकीर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सांवलेपन की वजह से उन्हें लीड रोल नहीं मिल रहा था. उन्हें लीड एक्ट्रेस बनने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उनकी मानें तो लोगों ने उनके रंग के चलते उन्हें काली कहा, ताने मारे और बार-बार रिजेक्शन भी झेलना पड़ा.
अपने करियर के शुरुआती दौर को याद कर एक्ट्रेस आज भी इमोशनल हो जाती हैं. उनकी मानें तो उनके शुरुआती दौर काफी मुश्किल थे, लेकिन उन्होंने लोगों के ताने सुनने और रिजेक्शन झेलने के बाद भी हार नहीं मानी, उन्होंने अपने सांवले रंग को अपनी कमज़ोरी नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं, जिसकी बदौलत आज उनकी गिनती सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में होती है. यह भी पढ़ें: शुरू हुआ बिग बॉस-16 फेम सुंबुल तौकीर के पिता तौकीर खान की दूसरी शादी का जश्न, एक्ट्रेस ने अपने हाथों में लगवाई मेहंदी (Sumbul Touqeer Father Touqeer Khan Second Marriage Celebrations Begin, Bigg Boss-16 Fame Actress Applied Mehndi On Her Hand)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुंबुल तौकीर ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. यही वजह है कि आज लोग उन्हें काफी प्यार और इज्जत देते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…
बिग बॉस 16 (Big Boss 16) से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले कंटस्टेंट…