Close

शुरू हुआ बिग बॉस-16 फेम सुंबुल तौकीर के पिता तौकीर खान की दूसरी शादी का जश्न, एक्ट्रेस ने अपने हाथों में लगवाई मेहंदी (Sumbul Touqeer Father Touqeer Khan Second Marriage Celebrations Begin, Bigg Boss-16 Fame Actress Applied Mehndi On Her Hand)

बिग बॉस-16 फेम सुंबुल तौकीर के पिता तौकीर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं. एक्ट्रेस के घर में प्रीवेडिंग फेस्टिविटीज़ शुरू हो चुकी हैं. सुंबुल ने अपने पिता के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं.

बिग बॉस 16 से घर-घर में पॉपुलर हुई सुंबुल तौकीर एक बार से चर्चा में है. इस बार वे अपनी वजह से नहीं अपने पिता तौकीर खान की कारण सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस के पिता तौकीर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने पिता की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सुंबुल के पिता की मेहंदी नाइट से वायरल हुई तस्वीरों और वीडियोज में फैमिली और करीबी फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. शेयर किए गए मेहंदी नाइट के वीडियो में सुंबुल डार्क पिंक कलर के सूट के साथ वाइट सलवार और दुप्पट्टा ओढ़े हुए बहुत प्यारी लग रही है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने हाथों में लगवाते हुए दिख रही है.

उनके घर पर बहुत सारे रिश्तेदार और फ्रेंड्स नजर आ रहे हैं. मेहंदी नाइट के लिए घर पूरी तरह से सजा हुआ है. अपनी इंस्टा स्टोरी में सुंबुल ने अपने हाथों में लगी मेहंदी की तस्वीर भी शेयर की है.

अपने एक इंटरव्यू में सुंबुल ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने और उनकी छोटी बहन सानिया ने अपने अब्बा को दूसरी शादी करने के लिए तैयार किया है.

इस काम में उनकी मदद की उनके बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने. उन्होंने काफी चीजों को फाइनल किया। जानकारी के लिए बता दें कि सुंबुल के पिता तलाकशुदा नीलोफर से शादी कर रहे हैं. नीलोफर की इज़रा नाम की एक बेटी है.

Share this article