बॉलीवुड स्टार्स के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं. हर स्टार की अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है. ये फैन्स ही तो हैं, जो उन्हें इतना प्यार देते हैं. उनके हर फोटो-वीडियो पर फैन्स के कमेंट्स देखकर समझ सकते हैं कि ये स्टार्स उनके लिए क्या हैं. हर फैन की दिली ख्वाहिश होती है कि वो उनसे मिले, उनके साथ थोड़ा से बिताएं. पर कुछ ऐसे भी हैं, जो जिंदगीभर के लिए हाथ मांगने से भी पीछे नहीं रहते, क्या पता उनकी किस्मत चमक जाये. यहां हम कुछ ऐसे ही फैन्स के मैरिज प्रपोज़ल और बॉलीवुड स्टार के दिलचस्प जवाब के बारे में बता रहे है.
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक के बाद एक लगातार महिलाओं पर आधारित हिट फिल्में देकर तापसी ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. हाल ही में उनकी फिल्म थप्पड़ में उनके काम की लोगों ने काफ़ी सराहना की. तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये इस बारे में सबको बताया था. उनके एक फैन ने मेसेज किया था- ‘आई लव यू तापसी पन्नू, क्या आप मुझसे शादी करके जिंदगीभर मेरा साथ दोगी?’ इसके साथ ही उस फैन ने अपनी कुछ ख़ूबियां भी शेयर की. फैन ने बताया कि वो वर्जिन हैं, शराब नहीं पीते, शाकाहारी हैं और अपने प्यार का दावा करने के लिए किसी भी लाई डिटेक्टर टेस्ट या नारकोटिक्स टेस्ट देने के लिए तैयार हैं. इस मैरिज प्रपोज़ल का तापसी पन्नू ने बहुत ही मज़ेदार जवाब दिया था. उन्होंने कहा, ‘बस अब लाइफ में और क्या चाहिए.’
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के हैंडसम हंक्स में से एक हैं. सुशांत की फीमेल फैन फॉलोइंग काफ़ी ज़बरदस्त है. काई पोचे, एम एस धोनी और केदारनाथ जैसी दमदार फिल्मों में उनके ज़बरदस्त अभिनय का ही नतीजा है कि आज उनके लाखों फैन्स रोज़ उनके सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये टच में रहते हैं. सुशांत सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव हैं और आपके फैन्स को जवाब भी देते हैं. ऐसे ही एक फैन ने जब उनसे पूछा कि क्या आप मुझसे शादी करोगे? मैं सालों से आपसे प्यार करती हूं. सुशांत ने बड़े प्यार से जवाब देते हुए कहा, ‘आपने पूछने में इतनी देर क्यों लगा दी, मैं तो इंतज़ार ही कर रहा था.’
रवीना टंडन
90 के दशक में बॉलीवुड में अपने हुस्न और अदाओं से सबको घायल करनेवाली रवीना टंडन के फैन्स की लंबी-चौड़ी फेहरिश्त है. उनके चाहनेवालों में एक सिंगर बादशाह भी हैं, तभी तो उन्होंने अपने गाने में लिखा है- मटक मटक जैसे रवीना टंडन. रवीना की फैन फॉलोइंग आज भी अच्छी खासी है. एक बार जब उनके एक फैन ने उन्हें भी मैरिज प्रपोज़ल दिया था, तो रवीना ने बड़ा क्यूट सा जवाब दिया था. उनके फैन ने जब पूछा था कि क्या आप मुझसे शादी करोगी, तो रवीना ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया, ‘सॉरी यार, आपने पूछने में 13 साल देर कर दी.’
कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सभी को गुदगुदाते हैं. एक बार उनकी एक फैन ने भी उनसे वैलेंटाइन के लिए पूछा था और इस पर कपिल शर्मा ने ये मज़ेदार जवाब दिया था, चुप चाप सो जाओ, सुबह स्कूल भी जाना है आपको.
टिस्का चोपड़ा
तारे ज़मीन पर फिल्म से बॉलीवुड में छानेवाली टिस्का चोपड़ा बेहद ख़ूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उनके एक फैन ने भी जब उनसे शादी की बात की, तो एक्ट्रेस ने बड़ी ही ख़ूबसूरती से उसका जवाब दिया- ‘मैं पूछने का ही इंतज़ार कर रही थी. थैंक यू. हां मैं करूंगी. आप मुझे अपनी सारी डिटेल्स भेज दीजिए, मेरे हसबैंड भी जानना चाहते हैं कि मैं किसके लिए उन्हें छोड़ रही हूं.
क्या पता किसी दिन किसी फैन की किस्मत ही खुल जाए, पूछने में क्या बुराई है. आप भी अपने चहेते स्टार से पूछकर देखिये, क्या पता आपकी ही किस्मत खुल जाए.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: जब ऋषि कपूर ने रुंधे गले से इस दोस्त को बताया- ‘ठाकुर, मुझे कैंसर हो गया है.’ (Rishi Kapoor Choked About Informing His Cancer Diagnosis To His Friend)
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…