Categories: TVEntertainment

जब प्यार की तलाश में ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचे ये सितारे, टीना दत्ता से लेकर शहनाज गिल तक के नाम शामिल (When These Stars Reached ‘Bigg Boss’ House in Search of Love, Names from Tina Dutta to Shahnaaz Gill Included)

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीज़न का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है और इस शो का 16वां सीज़न भी दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. ‘बिग बॉस 16’ में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने गेम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो में जहां कई लोग शोहरत और पैसे कमाने के लिए आए हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने लिए पार्टनर की तलाश में आए हैं. इस शो की कंटेस्टेंट टीना दत्ता ने साफ किया है कि वो एक जीवनसाथी की तलाश में शो में आई हैं. आपको बता दें कि टीना के अलावा इससे पहले भी कई सेलेब्स प्यार की तलाश में इस शो का हिस्सा बन चुके हैं. आइए जानते हैं.

टीना दत्ता

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘उतरण’ फेम टीना दत्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई सीरियल्स में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली टीना दत्ता अभी तक सिंगल हैं और वो प्यार की तलाश में ‘बिग बॉस 16’ में आई हैं. शो के प्रीमियर के दौरान उन्होंने खुद सलमान खान से कहा था कि वो ऐसे किसी शख्स की तलाश में हैं, जिनसे वो शादी कर सकें. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि शायद शो में उनकी तलाश खत्म हो जाए. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16: टीवी के इस एक्टर से शादी करना चाहती हैं ‘छोटी सरदारनी’ निमृत कौर अहलूवालिया, एक्ट्रेस खुद किया खुलासा (Bigg Boss 16: ‘Chhoti Sardarni’ Nimrit Kaur Ahluwalia Wants to Marry This TV Actor)

शहनाज गिल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल को ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था. बताया जाता है कि शहनाज गिल भी बिग बॉस के घर में अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश में गई थीं और उनके साथ हुआ भी कुछ ऐसा ही. शो में उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के रूप में एक अच्छा पार्टनर मिल गया था, लेकिन अफसोस वो अब इस दुनिया में नहीं हैं.  

देवोलीना भट्टाचार्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गोपी बहू के तौर पर पॉपुलर टीवी की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को ‘बिग बॉस 13’ में देखा जा चुका है. जिस वक्त देवोलीना बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर दाखिल हुई थीं, तब उनकी मां ने सलमान खान से कहा था कि उनकी बेटी बिग बॉस हाउस में सिंगल जा रही हैं, लेकिन सिंगल ना लौंटे.

अर्चना गौतम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 16’ में अर्चना गौतम एक कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रही हैं और वो अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी जद्दोजहद कर रही हैं. हालांकि शो में जाने से पहले खुद अर्चना गौतम ने कहा था कि वो यहां एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश में आई हैं.

पारस छाबड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 13’ में नज़र आ चुके पारस छाबड़ा ने भी शो में एंट्री लेने से पहले कहा था कि वो सलमान खान के इस शो में जमकर इश्क करने वाले हैं. इस शो में जाने के बाद उनकी नज़दीकियां माहिरा शर्मा से बढ़ने लगी थीं और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. यह भी पढ़ें: श्रीजिता डे नहीं बनना चाहती थीं ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा, फिर ऐसे हुईं कंटेस्टेंट बनने पर राज़ी (Sreejita Dey Did Not Want to Be a Part of ‘Bigg Boss 16’, This is How She Agreed to Become a Contestant)

गौतम विग

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रहे गौतम विग भी प्यार की तलाश में इस शो में आए हैं. उन्होंने शो में शामिल होने से पहले ही साफ तौर पर यह कहा था कि वो यहां एक अच्छी फीमेल फ्रेंड बनाने के लिए आए हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पुतण्या अरहान खानच्या पॉडकास्टमध्ये दिसला सलमान खान, मलायका आणि अरबाजच्या घटस्फोटावर व्यक्त ( Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz -Malaika Arora Divorce)

आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…

February 9, 2025

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…

February 9, 2025

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025
© Merisaheli