Close

श्रीजिता डे नहीं बनना चाहती थीं ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा, फिर ऐसे हुईं कंटेस्टेंट बनने पर राज़ी (Sreejita Dey Did Not Want to Be a Part of ‘Bigg Boss 16’, This is How She Agreed to Become a Contestant)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार श्रीजिता डे इन दिनों 'बिग बॉस 16' में नज़र आ रही हैं, जो बिग बॉस के घर में अपनी मज़बूत भागीदारी और दमदार पर्सनैलिटी को लेकर खासा चर्चा में हैं. श्रीजिता डे भले ही बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रही हैं, लेकिन जब मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था तो वो इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं थीं, पर एक शख्स के कहने पर वो 'बिग बॉस 16' में आने के लिए तैयार हो गईं. आइए जानते हैं आखिर किसकी बात मानकर श्रीजिता डे इस शो का हिस्सा बनी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शुरुआत में श्रीजिता डे इस रियलिटी शो में आने को लेकर काफी कंफ्यूज़ थीं, लेकिन उनके मंगेतर माइकन बीबी ने उन्हें 'बिग बॉस 16' में आने के लिए किसी तरह से राज़ी कर लिया. इस शो का हिस्सा बनने से पहले एक इंटरव्यू में श्रीजिता डे ने बताया था कि वो क्या चीज़ें हैं, जो वो लोगों में बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने 'बिग बॉस 16' को लेकर चर्चा की थी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16: फैन्स को पसंद आ रहा है निमृत कौर अहलूवालिया का गेम, जानिए ‘छोटी सरदारनी’ फेम से जुड़ी खास बातें (Bigg Boss 16: Fans are Liking Nimrit Kaur Ahluwalia’s game, know Interesting Things About ‘Choti Sarrdaarni’ Fame)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में श्रीजिता ने बताया था कि उन्हें पहले भी कई बार इस शो में आने का ऑफर मिला था, लेकिन उस समय वो इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं थीं. एक्ट्रेस का कहना है कि जब इस बार उनसे संपर्क किया गया तो उनके मंगेतर ने उन्हें शो में जाने के लिए मनाया. एक्ट्रेस की मानें तो उनके मंगेतर ने उनसे कहा कि यह एक अच्छा अवसर है और आपको किसी भी तरह की चुनौती से भागना नहीं चाहिए. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने कुछ दोस्तों से बात की तो उन्होंने भी उन्हें शो का हिस्सा बनने की सलाह दी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब श्रीजिता से इंटरव्यू में पूछा गया कि वो घर में होने वाले झगड़ों से कैसे बचेंगी तो उन्होंने कहा कि वो किसी लड़ाई में शामिल होने से जितना हो सकेगा, उतना बचने की कोशिश करेंगी, क्योंकि एक्ट्रेस को लगता है कि लड़ाई करने से कोई फायदा नहीं है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी आवाज सिर्फ तभी उठाएंगी, जब उन्हें इसकी ज़रूरत महसूस होगी या फिर उन्हें ऐसा लगता है कि घर में कुछ गलत हो रहा है. वो अपनी एनर्जी को बेकार की लड़ाई पर बर्बाद नहीं करेंगी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें अपने मंगेतर से दूर रहने का विचार काफी परेशान कर रहा है. एक्ट्रेस की मानें तो वो इसके बारे में सोचती रहती हैं और पिछले कुछ दिनों से वो रातों में सो नहीं पा रही हैं. एक्ट्रेस की मानें तो उनके मंगेतर ही इकलौते ऐसे इंसान हैं जो उनकी ताकत भी हैं और कमज़ोरी भी. बस बिग बॉस में अपने मंगेतर से दूर रहने का गम एक्ट्रेस को सता रहा है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16: इस कंटेस्टेंट पर अपना दिल हार बैठीं टीना दत्ता, एक्ट्रेस देख रही हैं उनकी दुल्हनियां बनने के ख्वाब (Bigg Boss 16: Tina Datta Fell in Love With This Contestant, Actress Wants to Become His Bride)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी सीरियल 'उतरण' में तपस्या यानी रश्मि देसाई की ऑनस्क्रीन बेटी बनकर उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. 'उतरण' के अलावा श्रीजिता डे को 'कोई लौट के आया है' और 'तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है.

Share this article