Categories: FILMEntertainment

जब फिल्मी सीन को परफेक्ट बनाने के लिए इन स्टार्स को सच में पीनी पड़ी शराब, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप (When These Stars Really Drunk Alcohol to Make Perfect Scene for Film, You Will Be Shocked to Know The Name)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के सितारों को अक्सर अपने फिल्मी किरदारों को रियल दिखाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. उन्हें कई बार शराबी का किरदार निभाना पड़ता है या किसी ऐसे सीन की शूटिंग करनी होती है, जो देखने में बिल्कुल रियल लग सके. अपने किरदार के लिए काफी प्रैक्टिस करने के बावजूद कई बार उन्हें रियल में शराब पीना पड़ जाता है, ताकि पर्दे पर उनका किरदार परफेक्ट नज़र आ सके. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही एक्टर्स पर, जिन्होंने अपने फिल्मी सीन को परफेक्ट बनाने के लिए सच में शराब का सेवन किया.

रणवीर सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह एक वर्सेटाइल एक्टर हैं, जो अपने किरदार में जान फूंक देते हैं. फिल्म ‘गोलियों की रास लीला रामलीला’ में रणवीर सिंह ने अपने कैरेक्टर को रियल बनाने के लिए सच में शराब पिया था. शराब पीने के बाद एक्टर ने सीन शूट किए थे. इस फिल्म में उनके अपोज़िट दीपिका पादुकोण नज़र आई थीं. यह भी पढ़ें: अपनी हर गर्लफ्रेंड से शादी का वादा करते थे अक्षय कुमार, दिल टूटने के बाद शिल्पा शेट्टी ने खोली थी पोल (Akshay Kumar used to Promise Marriage to Each of His Girlfriends, Shilpa Shetty Opened up After Heartbreak)

आमिर खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के एक गाने को शूट करने लिए सच में शराब का सहारा लिया था. गाने के उस शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए वो वोडका की पूरी बोतल पी गए थे. धर्मेश दर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं.

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख खान की एक्टिंग को खूब सराहा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए शाहरुख खान ने जमकर शराब पी थी. हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें डायरेक्टर ने नहीं कहा था, बल्कि यह उनका अपना फैसला था. फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में नज़र आई थीं.

विक्की कौशल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘संजू’ में उनके अलावा विक्की कौशल ने एक अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए विक्की कौशल ने असल में शराब पी थी, तब जाकर उनका शॉट एकदम परफेक्ट तरीके से शूट हो पाया. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था.

आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई तो इसने तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन ने सच में शराब पी थी. शराब पीने के बाद जब तीनों शॉट के लिए आए तो वो काफी नशे में थे.

वरुण धवन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन जब वो फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ में एक इमोशनल सीन की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने शराब पी थी. एक्टर ने खुलासा किया था कि शॉट सुबह चार बजे लिया गया था, जिसे परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें शराब पीनी पड़ी थी. यह भी पढ़ें: इवेंट में सरेआम दीपिका पादुकोण ने किया रणवीर सिंह को इग्नोर, दोनों के रिश्ते को लेकर लोगों ने लगाए ये कयास (Deepika Padukone Publicly Ignored Ranveer Singh at The Event, People Speculated This About Their Relationship)

राजकुमार राव

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए शराब पीने वाले एक्टर्स की लिस्ट में राजकुमार राव का नाम भी शामिल है. बताया जाता है कि फिल्म सिटीलाइट्स में नशे वाले एक सीन को करने के लिए एक्टर ने असल में वोडका पी थी. डायरेक्टर हंसल मेहता की इस फिल्म में उनके अपोज़िट पत्रलेखा नज़र आई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

केवळ दारु पिण्यासाठी गोविंदाच्या पत्नीने स्विकारलेला ख्रिश्चन धर्म (Govinda’s Wife Secretly Changed Her Religion For Drinking Wine)

बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…

September 20, 2024

‘मानवत मर्डर्स’मध्‍ये आशुतोष गोवारीकर प्रसिद्ध डिटेक्टिव्‍ह रमाकांत एस. कुलकर्णीच्‍या प्रमुख भूमिकेत ( Director Producer Ashutosh Govarikar Play Detective Roll In Manvat Murders)

सोनी लिव्‍ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…

September 20, 2024

जेव्हा राहाने पहिल्यांदाच पोटात असताना लाथ मारलेली…. आलियाने सांगितला किस्सा (When Raha Kicked Mumma Alia Bhatt First Time During Pregnancy)

आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…

September 20, 2024

 शाहरुख खानशिवाय हे इंटरनॅशनल सिलिब्रेटीही घालतात विचित्र शूज, कारणही आहे खास( Shahrukh Khan, Justin Bieber And Taylor Swift Wears Customised Dirty Shoes Golden Goose)

लाखो लोकांचा हार्टथ्रॉब आणि बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खान आपल्या अभिनयाने आणि शैलीने चाहत्यांची मने जिंकतो.…

September 20, 2024
© Merisaheli