Categories: TVEntertainment

जब बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच इन सितारों ने की थी फूट डालने की कोशिश (When These Stars Tried to Make Differences Between Sidharth Shukla and Shehnaz Gill in Bigg Boss House)

टीवी के जाने माने एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से अलविदा कहे एक साल से ज्यादा का समय बीच चुका है. सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल का बहुत बुरा हाल गया था, लेकिन वक्त के साथ-साथ शहनाज ने खुद को संभाल लिया. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था, जब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार के किस्से हर किसी की जुबां पर हुआ करते थे. दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी और उससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि दोनों की नज़दीकियों से कई लोग काफी जलने लगे थे. जब लोगों को पता चला कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तो उनके बीच फूट डालने की कोशिश भी की गई. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने सिद्धार्थ और शहनाज के बीच फूट डालने की कोशिश की थी.

रश्मि देसाई

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की बात करें तो कहा जाता है कि उन्हें सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी कुछ खास पसंद नहीं थी, लिहाजा उन्होंने कई बार सिद्धार्थ और शहनाज के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की. यहां तक कि बिग बॉस के घर में भी रश्मि ने कई बार शहनाज गिल की बेइज्जती भी की थी. यह भी पढ़ें: तो इस वजह से बिग बॉस के घर में किसी लड़के के करीब नहीं जातीं निम्रत कौर, पता चल गई वजह (So Because Of This Nimrat Kaur Does Not Go Close To Any Boy In Bigg Boss House, Got To Know The Reason)

पारस छाबड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि सिद्धार्थ के करीब आने से पहले शहनाज गिल ने पारस छाबड़ा से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन पारस ने माहिरा शर्मा का हाथ थाम लिया. हालांकि पारस इस बात से अनजान थे कि आगे चलकर सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आएगी. इसके बाद तो पारस ने कई बार सिद्धार्थ और शहनाज के बीच लड़ाई लगाने की कोशिश की.

असीम रियाज

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 13’ में एक समय ऐसा था जब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी हिट हो गई थी, जिसके बाद असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को फैन्स का उतना प्यार नहीं मिला. ऐसे में असीम को कई बार बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ते हुए देखा गया. असीम की वजह से कई बार सिद्धार्थ और शहनाज गिल में बहस तक की नौबत आ गई थी.

आरती सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो एक ऐसा दौर था जब आरती सिंह दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करती थीं, लेकिन किसी वजह से दोनों की राहें अलग हो गईं. बिग बॉस के घर में आने के बाद आरती ने एक अच्छे दोस्त की तरह सिद्धार्थ का कई बार साथ दिया, लेकिन जब उन्हें शहनाज गिल और सिद्धार्थ की करीबियों का पता चला तो उनका दिल टूट गया. आरती शहनाज की वजह से बिग बॉस के घर में कभी सिद्धार्थ के करीब नहीं जा सकीं.

माहिरा शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 13’ में जब शहनाज का दिल सिद्धार्थ के लिए धड़कने लगा था, तब जब भी माहिरा सिद्धार्थ के करीब जाती थीं, शहनाज के दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती थीं. इसी वजह से कई बार माहिरा शर्मा और शहनाज गिल में झगड़ा भी हुआ. यहां तक कि शहनाज कई बार माहिरा को सौतन की तरह ट्रीट करने लगी थीं और एक समय ऐसा भी आया जब शहनाज की वजह से सिद्धार्थ ने माहिरा से दूरी बनाना ही बेहतर समझा.

शेफाली जरीवाला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक ऐसा दौर भी था जब शेफाली जरीवाला एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को डेट किया करती थीं और जब वो बिग बॉस में पहुंची तो सिद्धार्थ को देखकर उनके करीब जाने से खुद को नहीं रोक सकीं. यहां तक कि बिग बॉस के घर में शेफाली ने सिद्धार्थ की टीम को भी जॉइन कर लिया था. इतना ही नहीं जब शहनाज शेफाली को सिद्धार्थ के साथ देखती थीं तो उनके तन-बदन में आग लग जाती थी और कई बार शेफाली की वजह से शहनाज सिद्धार्थ से लड़ पड़ती थीं. यह भी पढ़ें: ऐसे शुरु हुई थी शालीन भनोट और दलजीत कौर की लव स्टोरी, जानें कैसे हुआ दोनों के खूबसूरत रिश्ते का अंत (This is How Love Story of Shaleen Bhanot and Daljit Kaur Started, Know How Their Beautiful Relationship Ended)

देवोलीना भट्टाचार्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी भी शहनाज गिल और सिद्धार्थ के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर चुकी हैं. बिग बॉस के घर में देवोलीना को सिद्धार्थ के साथ फ्लर्ट करते देख शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ रहना शुरु कर दिया था, जिसके बाद देवोलीना को फुटेज मिलनी बंद हो गई, जिससे उन्हें काफी हुरा लगा. बस फिर क्या था शो में जब भी देवोलीना को मौका मिलता वो सिद्धार्थ और शहनाज गिल पर निशाना साधना शुरु कर देती थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli