Entertainment

इमरान हाशमी की इस एक्ट्रेस ने जब पति की कॉल डिटेल्स निकलवाकर मचा दिया था बवाल, इंडस्ट्री से दूर होकर कर रही हैं यह काम (When This Actress of Emraan Hashmi Created Ruckus by Getting Her Husband’s Call Details Out, She is Doing This Work by Staying Away From Industry)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हुई हैं, जो अपनी पहली फिल्म के साथ ही सुर्खियों में आ गईं. हालांकि पहली फिल्म से ही लाइम लाइट में आने वाली कई एक्ट्रेसेस ने उतनी ही जल्दी ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी भी बना ली. उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं उदिता गोस्वामी (Udita Goswami). इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ पर्दे पर बोल्ड सीन्स देने वाली उदिता गोस्वामी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने पति की कॉल डिटेल्स निकलवाकर बवाल मचा दिया था. आइए जानते हैं अब इमरान हाशमी की यह हीरोइन ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहकर क्या कर रही हैं.

उत्तराखंड के देहरादून में जन्मीं उदिता गोस्वामी 40 साल की हो चुकी हैं और वो सालों से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने मुंबई का रुख किया और साल 2003 में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. यह भी पढ़ें: सारा अली खान, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानें नेटवर्थ के मामले में किसने मारी बाजी (Who Is The Richest Among Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor and Ananya Pandey, Know Who Won in Terms of Net Worth)

उदिता ने साल 2003 में आई फिल्म ‘पाप’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए थे. एक्ट्रेस अपनी डेब्यू फिल्म से ही चर्चा में आ गई थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2005 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जहर’ में काम किया, जिसमें उन्होंने अपनी बोल्डनेस और एक्टिंग से फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

उदिता गोस्वामी ने साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म मेकर मोहित सूरी से शादी कर ली थी. कपल दो बच्चों के माता-पिता भी हैं. हालांकि उदिता एकाएक उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब साल 2018 में एक्ट्रेस का नाम कॉल डाटा रिकॉर्ड स्कैम में सामने आया. एक्ट्रेस पर उस दौरान आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने पति मोहित सूरी की कॉल डिटेल्स निकलवाई है. इस मामले में पुलिस ने बकायदा एक्ट्रेस से पूछताछ भी की थी.

पति की कॉल डिटेल्स निकलवाले को लेकर सुर्खियां बटोर चुकीं उदिता गोस्वामी ने सालों पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए डीजे बनने का फैसला कर लिया था. बॉलीवुड छोड़ने के बाद उदिता ने डीजे (डिस्क जॉकी) बनकर अपने पैशन को फॉलो किया और वो एक्ट्रेस के साथ-साथ डीजे के तौर पर भी जानी जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

गौरतलब है कि ‘पाप’ और ‘जहर’ के अलावा इमरान हाशमी की इस एक्ट्रेस को ‘अक्सर’, ‘अगर’, ‘किससे प्यार करूं’ और ‘फॉक्स’ जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इतनी फिल्मों में काम करने के बावजूद वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस नहीं बन पाईं और फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024
© Merisaheli