Close

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपडे.

  • मैंने कभी सोचा नहीं था कि राजनीति में आऊंगी, और ना ही कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में ही सोचा था. लेकिन क़िस्मत ने अभिनेत्री, फिर निर्देशक से लेकर नेता तक बना दिया.
  • जो काम आपको आता है, तो उसमें चुनौती और संघर्ष दोनों ही कम रहता है. ‘मणिकर्णिका’ के निर्देशन करने और सौ करोड़ का बिज़नेस होने पर ख़ुद पर विश्‍वास बढ़ा. अब ‘इमरजेंसी’ से आशा है कि यह भी कामयाब रहेगी. हां, राजनीति थोड़ी नई होने की वजह से संघर्षपूर्ण ज़रूर है.
  • महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी.

यह भी पढ़ें: #Ganesh Chaturthi 2024: अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, अल्लू अर्जुन सहित अनेक सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया गणेश चतुर्थी का त्योहार, किसी ने किए लाल बागचा दर्शन तो कोई लाया बप्पा को अपने घर (Ananya Panday, Kartik Aaryan, Allu Arjun And More Stars Begin Celebrations, Wish Fans)

  • देश का विकास हो रहा है. लोगों को रोज़गार मिल रहे हैं. साल 2014 से पहले कितने कम स्टार्टअप थे, पर आज लाखों में हैं, जिससे युवा जुड़े हुए हैं. दो टर्म में बीजेपी ने काफ़ी काम किया है और आगे भी करेगी.
  • कुछ बच्चे परिवारवाद का शिकार हो जाते हैं, जिनमें राहुल गांधी भी हैं. उन पर बहुत दबाव रहता है. वह कुछ और कर सकते थे, लेकिन हालात और परिस्थितियां उन्हें मजबूर करती हैं राजनीति करने के लिए. यदि वे कुछ और करते, तो शायद कामयाब होते, फिर एक्टिंग ही क्यों नहीं. मुझे राहुल और प्रियंका दोनों ही अच्छे लगते हैं. ऐसा लगता है दोनों हालात के मारे हैं. उनकी मां को उन्हें इस कदर टॉर्चर नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका सही मार्गदर्शन करना चाहिए.
  • मैं इंदिरा गांधी जी का सम्मान करती हूं. ‘इमरजेंसी’ फिल्म किसी पार्टी विशेष को टारगेट करके नहीं बनाई है. हमारे संविधान के साथ जो इमरजेंसी की घटना हुई थी, उन बातों व तथ्यों को रखकर फिल्म बनाई है. और एक संदेश भी दिया है, ताकि भविष्य में हमारे संविधान के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके.

यह भी पढ़ें: #HBD Meera Rajput: शाहिद कपूर ने ख़ास अंदाज़ में किया मीरा राजपूत को बर्थडे विश, फोटोज शेयर कर लुटाया वाइफ पर ढेर सारा प्यार, बोले- मैजिक है वो (Shahid Kapoor Has The Sweetest Birthday Wish For Wife Mira Rajput, Calls Her ‘Magic’, See Pics)

  • मैंने कई बड़ी फिल्में करने से मना कर दिया था, जिसमें सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ व ‘सुल्तान’ भी थीं, तो वहीं रणबीर कपूर की ‘संजू’ के लिए उन्होंने पर्सनली मुझे रिक्वेस्ट की थी, जिसे मैंने ना कर दिया था.
  • किसान आंदोलन के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व वाले आंदोलनकारी पंजाब में एक अलग तरह की हिंसा फैला रहे थे, जिसमें बलात्कार व हत्याएं भी हो रही थीं. यदि उस समय सरकार ने किसान बिल वापस ना लिया होता, तो ये आंदोलनकारी कुछ भी कर सकते थे.

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में, तो वहीं अनुपम खेर- जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े- अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन- सैम मानेकशॉ, सतीश कौशिक- जगजीवन राम, महिमा चौधरी- पुपुल जयकर के रोल में हैं.

- ऊषा गुप्ता


यह भी पढ़ें: सारा अली खान- हम भाग्यशाली हैं, जो ऐसे देश में रहते हैं… (Sara Ali Khan- Hum Bhagyshali Hain, Jo Aise Desh Mein Rahte Hain…)

Photo Courtesy:  Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article