वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ का तीसरा सीज़न रिलीज़ हो चुका है. बॉबी देओल के ‘आश्रम 3’ में जहां ईशा गुप्ता अपनी बोल्डनेस को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं तो वहीं इस सीरीज़ में बबीता का किरदार निभाकर एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की है. सीरीज़ में त्रिधा चौधरी वैसे तो साड़ी में नज़र आई हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो असल ज़िंदगी में कितनी बोल्ड हैं.
आश्रम के पहले सीजन में बॉबी देओल को त्रिधा के साथ जबरदस्ती करते दिखाया गया है, लेकिन दूसरे सीजन में त्रिधा यानी बबीता ने बाबा बने बॉबी देओल के साथ खूब रोमांस किया है. हालांकि इंटीमेट सीन्स को शूट करते समय डर के मारे एक्ट्रेस का बुरा हाल को गया था, बावजूद इसके त्रिधा अपनी बोल्डनेस से सीरीज़ में तहलका मचाने में कामयाब रही हैं. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी से लेकर त्रिधा चौधरी तक, जब ओटीटी पर इन एक्ट्रेसेस ने अपने बोल्ड सीन्स से मचाया तहलका (From Kiara Advani to Tridha Choudhury, When These Actresses Created Panic with Their Bold Scenes on OTT)
एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान वो काफी डर गई थी और डर के मारे उनकी हालत खराब हो गई थी. हालांकि बाद में उन्हें सहज महसूस कराया गया, जिसके बाद उन्होंने कई इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दिए. अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स के चलते त्रिधा ने काफी सुर्खियां भी बटोरी.
त्रिधा कोलकाता की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं से की है. त्रिधा ने एमपी बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा वो ‘कोलकाता टाइम्स फ्रेश फेस 2011’ का टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं उनका नाम टाइम्स ऑफ इंडिया की ‘मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन’ की लिस्ट में भी शामिल है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिधा ने बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी खूब काम किया है. उनकी पहली फिल्म Mishawr Rawhoshyo साल 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद त्रिधा ने स्टार प्लस के सीरियल ‘दहलीज’ से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की. टीवी के इस सीरियल में काम करने के बाद त्रिधा ने साल 2017 में वेब सीरीज़ ‘स्पॉटलाइट’ में काम किया था.
त्रिधा ने साल 2020 में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स’ में भी काम किया है. यह वेब सीरीज़ दर्शकों को खूब पसंद आई थी, फिर आश्रम में बबीता का किरदार निभाकर वो दर्शकों के बीच काफी फेमस हो गईं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: जब इन मशहूर एक्ट्रेसेस की प्राइवेट फोटोज़ हुईं थी लीक, मच गया था सोशल मीडिया पर बवाल (When Private Photos of These Famous Actresses Were Leaked, Created Ruckus on Social Media)
गौरतलब है कि त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. त्रिधा अपने फैन्स को अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरों के ज़रिए सरप्राइज़ करती रहती हैं.
सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…
आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स और विदेशी लोग भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में…
महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धा की डुबकी लगाने आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड और…
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले 2 वर्षीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती…
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…